International Yoga Day 2025 : पाली। आसमान से इन्द्र देव के रिमझिम फुहारें बरसाने के बीच पालीवासियाें ने रविवार को स्वस्थ रहने के लिए योगाभ्यास किया। शहर के लाखोटिया उद्यान में बारिश के कारण मैदान भीगने के बावजूद बड़ी संख्या में पहुंचे शहरवासियों ने योग व प्राणायाम करने के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बात सुनी। नशा मुक्ति की शपथ ली।
जिला प्रशासन, आयुर्वेद विभाग व नगर निगम की ओर से शनिवार सुबह 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रभारी मंत्री झाबर सिंह की मौजूदगी में एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग...थीम पर सुबह बड़ी संख्या में शहरवासियों ने वज्रासन, ताड़ासन के साथ अन्य आसन किए। कार्यक्रम में बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं ने उत्साह से भाग लिया। जिले की तरह ब्लॉक व ग्राम स्तर पर तथा धार्मिक, पर्यटन स्थलों पर योगाभ्यास किया। पाली के धार्मिक स्थल मानपुरा भाखरी व पर्यटन स्थल हेमावास बांध पर योगाभ्यास किया। इसके अलावा रणकपुर, सोनाणा खेतलाजी, जाडन, जवाई बांध, ग्राम पंचायतों, आयुष्मान आरोग्य मन्दिर, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों, विद्यालयों, महाविद्यालयों में योग किया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। मतदाता जागरूकता के तहत योग भी वोट का संदेश देकर शपथ दिलाई। कार्यक्रम में योग प्रश्नोत्तरी के विजेताओं को चांदी का सिक्का देकर सम्मानित किया। योग दिवस में सहयोग करने वालों का बहुमान किया।
आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. बजरंगलाल शर्मा व डॉ. शिवकुमार शर्मा ने बताया पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, प्रबन्धक निदेशक राजस्थान सहकारिता व डेयरी फेडरेशन श्रुति भारद्वाज, जिला कलक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री, पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट, प्रशिक्षु आईएएस बिरजू चौधरी, पूर्व सभापति महेन्द्र बोहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. बजरंग सिंह, एडीएम सीलिंग अश्विनी क पंवार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मुकेश चौधरी आदि ने योगाभ्यास किया।
Published on:
21 Jun 2025 07:56 pm