Crime : औद्योगिक थाना पुलिस ने मोबाइल टावर से उपकरण चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह ने पाली व सिरोही में एक दर्जन से अधिक वारदातें कर टावर से 50 लाख के उपकरण चुराए।
जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने बताया कि चोरी की बढ़ती वारदातों पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोमाराम, उप अधीक्षक पाली शहर अनिल व थानाधिकारी हिंगलाजदान के निर्देशन में टीम का गठन किया गया। टीम ने प्रदीप कुमार पुत्र जोगाराम साल निवासी चटालिया तहसील बावडी जिला जोधपुर की रिपोर्ट पर घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरे जांच कर संदिग्धों की पहचान की। पुलिस ने इस मामले ने पाली निवासी संजय 29 पुत्र सत्यनारायण मेघवाल, पाली निवासी महावीर 24 पुत्र गोपालराम प्रजापत व पाली निवासी विशालगिरी 25 पुत्र रविन्द्रगिरी गोस्वामी को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मोबाइल कम्पनियाें में काम करने का अनुभव होने से तकनीकी जानकारी होने पर टावर लगे उपकरणों को चुरा लेते थे।