2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाइवे पर स्पा की आड़ में चल रहा था… दिल्ली-पंजाब की 4 युवतियां व 2 ग्राहक गिरफ्तार

पाली की ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस की कार्रवाई, सोजत हाइवे पर स्थित ‘फर्म-25 स्पा’ पर पुलिस की दबिश

less than 1 minute read
Google source verification
spa centre

पाली। शहर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के सोजत हाइवे पर बुधवार को पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर दबिश देकर देह व्यापार के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया। सीओ सिटी उषा यादव के नेतृत्व में की इस कार्रवाई में दिल्ली और पंजाब की चार युवतियां, दो ग्राहक और एक एजेंट को पकड़ा है। जबकि एक एजेंट को हिरासत में लिया है।

सीओ यादव ने बताया कि ओवरब्रिज के निकट स्थित ‘फर्म-25 स्पा’ में बाहर से युवतियों को बुलाकर देह व्यापार करवाया जा रहा था। सूचना पर बुधवार को एक बोगस ग्राहक भेजा। पुष्टि पर पुलिस टीम ने वहां दबिश दी तो मौके से 4 युवतियां दो ग्राहक और एक एजेंट पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि युवतियां पंजाब व दिल्ली से बुलाई जाती थीं और स्पा की आड़ में उनसे गलत काम करवाए जाते थे।

ग्राहकों के लिए बना रखा था ग्रुप

स्पा संचालक ने ग्राहकों को लुभाने के लिए सोशल मीडिया पर एक ग्रुप बना रखा था। इसमें वह युवतियों के फोटो और रेट्स भेजता था। वह समय-समय पर बाहर से युवतियां लाता और फोटो शेयर कर ग्राहक तय करता था।

पुलिस कर रही नेटवर्क की जांच

सीओ यादव ने बताया कि इससे पहले मंगलवार को भी इसी क्षेत्र में एक अन्य स्पा सेंटर पर छापेमारी की थी। जहां से एक युवक और युवती को पकड़ा था। पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है।