
पाली/बेंगलूरु. बेंगलूरु से जोधपुर जा रही ट्रेन जोधपुर एक्सप्रेस (संख्या 16508 ) में फालना के तीन यात्रियों को पेय पदार्थ में बेहोशी की दवा पिलाकर बदमाश एक लाख रुपए से अधिक का केश और उनका सामान चोरी कर फरार हो गए। यह घटना ट्रेन के कोच एस-9 में मंगलवार सुबह हुई।
रेलवे के सूत्रों के अनुसार सोमवार रात्रि बिरूर के पास फालना (पाली) यात्री भंवरलाल राजपुरोहित (54) गंगा देवी (50) तथा रामजी (26) को शीतल पेय में समाजकंटकों ने बेहोशी की दवा मिलाकर पिला दी। मंगलवार सुबह ट्रेन जब मिरज पहुंची और तीनों को होश आया तो पता चला कि उन्हें बेहोशी की दवा पिलाकर उनकी राशि और सामान लूटकर ले गए। पीडि़तों की रिपोर्ट पर मिरज रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।
पहले मित्रता की और फिर
जानकारी मिली है कि समाजकंटकों ने देर रात इनसे मित्रता की और शीतल पेय में नशीली दवा मिलाकर पिला दी। मिरज रेलवे पुलिस के अनुसार इन तीनों से एक लाख 20 हजार 370 रुपए लूटे गए। दक्षिण पश्चिम रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ई. विजया ने पत्रिका को बताया कि पीडि़त यात्रियों को मिरज के अस्पताल में भर्ती किया गया है। यह यात्री बेंगलूरु से पाली जिले के फालना जा रहे थे।
गत दिनों भी पाली जिले का युवक हुआ था जहरखुरानी का शिकार
सोजत विधायक संजना आगरी के जन्मदिन कार्यक्रम में भाग लेने बैंगलोर से सोजत आ रहे पिपलाद गांव (बगड़ी नगर) निवासी मांगीलाल (45) पुत्र गोपाराम गुर्जर भी नौ जनवरी को यात्रा के दौरान जहरखुरानी का शिकार हो चुका है। बीच रास्ते एक ढाबे पर बस रुकी तो वह नमक लेने नीचे उतरा इतने में उसके खाने में पास वाली सीट पर बैठे युवक ने नशीला पदार्थ मिला लिया। शिवगंज पहुंचने पर उसे होश आया तो सदर थाने में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि बदमाश उसे बेहोश कर सूटकेस, गले में पहनी छह तोले की सोने की चेन, दो मोबाइल व 33 हजार रुपए ले गया।
Published on:
18 Jan 2018 02:14 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
