
पाली के राणाप्रताप चौक में आयोजित महोत्सव में उपस्थित जैन समाजबंधु।
पाली. श्री जीरावाला मित्र मंडल की ओर से राणा प्रताप चौक रोटी बैंक परिसर में सपना महोत्सव के दूसरे दिन भगवान महावीर के जयकारे गूंजे। गुजराती कटला उपाश्रय से आचार्य अरिहंत सागर सूरि, संत पदमजीत सागर, संत क्षमा सागर व संत आत्म भूषण सागर सुबह राणा प्रताप चौक पहुंचे और प्रभु का गुणगान किया। यहां रात्रि 8 बजे से शहर भर के श्रद्धालु पहुंचे और सपनाजी के दर्शन कर प्रभु को पालना झूलाया। इससे पूर्व शाम को अचलगच्छ संघ से धूमधाम से पालनाजी लाकर यहां विराजमान किए गए। सपनाजी को सजाकर पुष्पमाला चढ़ाई गई। श्रावक-श्राविकाओं को श्रीफ ल की प्रभावना दी गई। कार्यक्रम में मंडल के आनंद कवाड़, इंदरचंद जैन, चंदू मेहता, अशोक मेहता, गरिमा, रोशन सेमलानी, लखपत भंडारी, महेंद्र मेहता, महावीर बोकडिय़ा, राजेंद्र रातडिय़ा मेहता आदि ने सहयोग किया।
पाली. महावीर नगर स्थित गौतम गुण लब्धि भवन में पर्युषण पर्व के तहत भगवान महावीर जन्म वाचन किया गया। भगवान महावीर जन्म वाचन में गुरु चिराग भाई ने कहा कि पर्युषण तप, त्याग का पर्व है। अचलगच्छ जैन समाज के लोगों ने कार्यक्रम में भगवान का नमन किया। जय बोलो महावीर की, त्रिशला नन्दन वीर की..., आज सोना रा सूरज उगयो..., आज जन्म प्रभु का सारे खुशियां मनाओ...जैसे गीतों पर श्रावक-श्राविकाएं भक्ति में लीन हो गए। गुरु नेविल भाई ने भगवान महावीर जन्म के वृत्तांत का वाचन किया। माता त्रिशला के चौदह स्वप्न देखने के बारे में बताया। प्रभु महावीर जन्म पर श्रावक-श्राविकाओं ने पालना झुलाकर, नारियल वधारकर एक दूसरे को नाचते हुए बधाइयां दी। प्रभु जन्म की खुशी में लाभार्थी पीयूष कुमार सिंघवी परिवार ने गुरु एवं एक दूसरे को केशरिया छापे लगाए। भगवान को झूला झुलाने का लाभ मिश्रीमल बोहरा, घण्टी बजाने का मिश्रीमल लालण, आरती का मदनलाल बोहरा व दीपक का लाभ सुरेश कोटडिय़ा ने लिया। अचलगच्छ संघ सचिव महेश बोहरा ने बताया कि शुक्रवार को बारसा सूत्र वाचन व शनिवार को अचलगच्छ जैन मूर्तिपूजक सम्प्रदाय का संवत्सरी पर्व मनाया जाएगा। इस अवसर पर संरक्षक लूणकरण बोहरा, अध्यक्ष सम्पतराज कोटडिय़ा, उपाध्यक्ष पवन सिंघवी, सचिव महेश बोहरा, कोषाध्यक्ष मांगीलाल सिंघवी, सहसचिव मनीष बोहरा, सलाहकार बाबूलाल लालण व बाबूलाल बोहरा उपस्थित थे। मंच संचालन खेतमल वडेरा व महेश बोहरा ने किया। आर्यरक्षित मण्डल व पाŸवगुण महिला मंडल का सहयोग रहा।
Published on:
08 Sept 2021 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
