जैन युवा संगठन की ओर से गुंदोज मार्ग िस्थत एक निजी स्कूल में आयोजित आवासीय शिविर का बुधवार रात समापन हुआ। समापन समारोह में नौ दिन तक मोबाइल से दूर रहकर शिविर में विभिन्न विद्याओं में पारंगत हुए बच्चों ने कला का प्रदर्शन किया तो हर कोई निहारता रह गया।
नवकार महामंत्र के जाप से शुरू समापन समारोह में शिविरार्थियों ने घुड़सवारी का हुनर दिखाया तो बालिकाओं व बालकों ने योगाभ्यास के तरीके। लड़कों व लड़कियों ने अलग-अलग गु्रप में गीतों की सरगम पर नृत्य किया तो पांडाल तालियों की गडगड़ाहट से गूंज उठा। बच्चों ने ऊंची कूद, लम्बी कूद, जुडो कराटे के साथ अन्य विद्याओं का प्रदर्शन किया। अतिथि विधायक ज्ञानचंद पारख, रणजीतसिंह चारण, भोपालसिंह लखावत, संगठन अध्यक्ष राकेश कुंडलिया, सचिव कल्पेश लोढ़ा आदि ने शिविर में श्रेष्ठ रहे बालक-बालिकाओं को पुरस्कृत किया।