
जैतारण: दिलीप चौधरी पर फिर दावं, समर्थकों में खुशी की लहर
पाली. दिग्गजों की दावेदारी से पेच में फंसी जैतारण विधानसभा सीट पर आखिरकार कांग्रेस ने पूर्व संसदीय सचिव के नाम पर ही मोहर लगाई। चौधरी लम्बे समय से जैतारण से चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे थे। पूर्व सांसद गोपालसिंह ईडवा और प्रदेश सचिव राजेश कुमावत ने भी यहां से टिकट मांगा था। आलाकमान ने जातिगत समीकरण साधने के लिए चौधरी पर ही भरोसा जताया।
चौधरी ने पिछला चुनाव भी लड़ा था, लेकिन हार का सामना करना पड़ा। इससे पूर्व २००८ में उन्होंने निर्दलीय के रूप में चुनाव जीतकर अशोक गहलोत सरकार में संसदीय सचिव का पद हासिल किया था। हालंाकि, जैतारण में भी टिकट की रेस में कई दिग्गज होने के कारण कांग्रेस को अंतिम दौर में भी पत्ते खोलने पड़े, लेकिन चौधरी ने सूची जारी होने से एक दिन पहले ही नामांकन दाखिल कर दिया था। चौधरी को प्रत्याशी बनाए जाने की खुशी में समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी।
टिकट मिलते ही पहली बात : जैतारण का सर्वांगीण विकास ही ध्येय
जैतारण, विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही मेरा ध्येय रहेगा। संसदीय सचिव रहते हुए भी मैंने क्षेत्र में कई काम कराए। युवाओं को रोजगार के अवसर दिलाना और पेयजल की समस्या का स्थायी समाधान कराने जैसे मुद्दों पर प्राथमिकता से काम करेंगे। यहां की जनता का मुझे हमेशा स्नेह मिला है। आमजन के सुख-दु:ख में साथ रहूंगा।
प्रत्याशी का ‘आधार’
आमदनी का जरिया: कंस्ट्रक्शन
पहचान: सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में पहचान
अनुभव: पूर्व संसदीय सचिव, जिलाध्यक्ष भी रहे
अक्सर कहां मिलते हैं: जैतारण
स्थानीय उम्मीदवार : दिलीप चौधरी जैतारण के स्थानीय उम्मीदवार है। इसका उनको लाभ मिलेगा।
सहज मिलते हैं: जैतारण में रहने के कारण सहज ही आमजन को मिलते हैं।
जवाई बांध पर स्थायी निर्भरता ठीक नहीं
जवाई बांध स्थायी समाधान नहीं। जोधपुर कैनाल या अन्य स्रोतों से जोड़ा जाए।
प्रदीप बारहठ, ब्लॉक अध्यक्ष, जैतारण
राजनीति मुद्दों पर आधारित होनी चाहिए
राजनीति मुद्दों पर होनी चाहिए। न कि जातिवाद या क्षेत्रवाद पर।
सीमाकंवर, पूर्व सरपंच, ग्राम पंचायत गरनीया
प्रत्याशी की छवि स्वच्छ होनी चाहिए
प्रत्याशी ऐसा चुना जाना चाहिए, जिसकी छवि स्वच्छ हो।
कल्याण व्यास, क्षेत्र के चेंजमेकर
जैतारण का सर्वांगीण विकास हो
जैतारण विधानसभा क्षेत्र का समुचित विकास होना चाहिए।
सूरजमल देवरिया, रिटायर्ड व्याख्याता एवं शिक्षाविद
Published on:
19 Nov 2018 09:10 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
