21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jan Prahari Campaign : वक्ता बोले – राजनीति समाज में सक्रिय भूमिका निभाने का सशक्त माध्यम

Jan Prahari Campaign of Rajasthan Patrika : पाली जिले के निमाज में कुमावत शिक्षा ट्रस्ट के छात्र-छात्राओं ने रखी बेबाक बात।

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jul 27, 2023

Jan Prahari Campaign : वक्ता बोले - राजनीति समाज में सक्रिय भूमिका निभाने का सशक्त माध्यम

निमाज। राजकीय विद्यालय कुमावत शिक्षा ट्रस्ट में जनप्रहरी अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते अध्यापक व मौजूद विद्यार्थी।

Jan Prahari Campaign of Rajasthan Patrika : पाली जिले के निमाज कस्बे में जैतारण मार्ग स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुमावत शिक्षा ट्रस्ट में राजस्थान पत्रिका के जनप्रहरी अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन कार्यवाहक प्रधानाचार्य रिंकू चौधरी के निर्देशन में किया गया।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने अभियान को राजनीति व समाज में सक्रिय भूमिका निभाने का सशक्त माध्यम बताया। छात्र-छात्राओं ने अभियान में भागीदार बनने के साथ अपने विद्यालय में व्याख्याताओं की कमी , खराब रास्तों समेत अपने क्षेत्र की समस्या को बेख़ौफ़ उठाया व निस्तारण की मांग की। इस मौके वरिष्ठ अध्यापक राजेन्द्रसिंह कविया ने कहा कि राजस्थान पत्रिका का जनप्रहरी अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं की राजनीति में भूमिका एवं मतदान के प्रति जागरूकता लाना है। मतदाता को हर हाल में मतदान करना चाहिए। ताकि योग्य जनप्रतिनिधि आगे आ सकें। उन्होंने विद्यार्थियों को लोकतंत्र के लिए मतदान प्रक्रिया को विस्तार से बताया। वरिष्ठ अध्यापक दुर्गा प्रसाद गौड़ ने कहा कि राजस्थान पत्रिका की मतदाता जागरूकता के साथ सामाजिक सरोकारों के कार्यों में भी महती भूमिका है। पत्रिका के इस जनप्रहरी अभियान से जागरूकता लाकर लोगों को जागरूक करना चाहिए।

सुगनाराम कुमावत ने कहा कि एक-एक मत भी कीमती है। हमारे द्वारा चुना गया प्रतिनिधि ही सरकार का प्रतिनिधित्व कर हमारे लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाता है। अध्यापक रामलाल कुमावत ने कहा कि जनप्रहरी अभियान के तहत मिली जानकारी को अपने परिवार, समाज आदि में फैलाकर मतदान में हमारी भूमिका को आगे बढ़ाना है।

माणकचंद कुमावत ने कहा कि अच्छे जनप्रतिनिधि को चुनना चाहिए। युवा बोलते नहीं है इसी कारण नेता प्रलोभन देकर वोट लेकर चले जाते हैं। छात्रा रिंकू ने लोकतंत्र में मतदान के महत्व को बताते हुए निडरता से प्रतिनिधि के चयन में अपनी भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान सभी सहभागी विद्यार्थियों व उपस्थित लोगों ने मतदान के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में चंचल पंवार, रामकिशोर कुमावत, मीनाक्षी पटेल, दीपमाला कर्दम, दिलीप कुमार, कंचन देवी ने भी अपनी भूमिका निभाई।

अभियान जागरूकता फैलाने वाला
पत्रिका का जनप्रहरी अभियान जागरूकता फैलाने वाला है। हमारे स्कूल आने वाला रास्ता भी खराब है। वोट के प्रति जागरूकता फैलाना भी हमारा कर्तव्य है। -रेखा, छात्रा

साफ छवि वाले आगे आएं
अच्छे व साफ छवि वाले व्यक्ति आगे आएं। उन्ही को वोट देना चाहिए। ताकि हमारे समाज व राष्ट्र का चहुंमुखी विकास हो सके। हमारी समस्याओं का समय पर निस्तारण हो सके। -युवराज सैनी, छात्र

युवाओं की बढ़े भागीदारी
पत्रिका के अभियान से जुड़ना चाहिए। वोट हमारी ताकत है। हमें मतदान का अधिकार मिलने पर वोट अवश्य देना चाहिए। राजनीति में युवाओं की भागीदारी बढ़नी चाहिए। -हेमलता, छात्रा

मतदान ही हमारी ताकत
जनप्रहरी अभियान से अवश्य लोग जागरूक होंगे। मतदान का अधिकार मिलते ही मतदान करें। ताकि अच्छी छवि के लोग आगे आएं। मतदान ही मतदाता की ताकत है। -दिलीप कुमावत, छात्र