
पाली. पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा बांध जवाई, जिसके अब एक बार फिर पूरा भरकर छलकने की आस है। इन्द्र देव महज एक बार झमाझम बरसात कर दे तो अपनी पूरी भराव क्षमता 61.25 फिट तक पहुंचने में बांध को चंद घंटों का समय लगेगा। कारण यह है कि इस समय बांध के पूरा भरने में महज 817 एमसीएफटी पानी की जरूर है और यदि तेज बरसात के बाद तेज पानी की आवक होती है तो वर्तमान गेज 58.15 फीट से ऊपर बांध के 59 फीट पर पहुंचने पर ही बांध के दरवाजे खोले जा सकते हैं। पानी की अधिक आवक होने पर पूर्व में किया जाता रहा है।
बांध पर इस माह नहीं बदला आंकड़ा
जवाई बांध पर बरसात का आंकड़ा पिछले बारह दिन से नहीं बदला है। बांध पर 30 जुलाई तक 872 एमएम बरसात हो चुकी थी। इसके बाद चार एमएम बरसात हुई और बांध का गेज 878 एमएम पर पहुंच गया। बांध पर 10 जुलाई तक 767 एमएम बरसात दर्ज की गई थी।
अभी रोजाना आ रहा 51 एमसीएफटी पानी
जवाई बांध में बरसात थमने के बाद सेई बांध से पानी की आवक हो रही है। जो औसत रोजाना 51 एमसीएफटी बांध का गेज बढ़ा रही है। जबकि जुलाई माह के तीस दिन में करीब 2275.3 एमसीएफटी पानी की आवक हुई। जो रोजाना औसत 75 एमसीएफटी के करीब होती है।
जवाई के गेट खुलने पर यह होगा फायदा
जवाई बांध के गेट खुलने की पाली जिलेवासियों के साथ जालोरवासी भी बाट जो रहे हैं। बांध के गेट खुलने पर जवाई नदी में पानी का बहाव होगा और उससे जवाई नदी के आस-पास के गांवों के खेतों में अच्छी फसल होगी। कुओं का जल स्तर बढ़ेगा। इसके साथ ही जालोर जिले में पानी पहुंचने पर वहां के किसानों को भी लाभ होगा। उस क्षेत्र में भी भू-जल स्तर बढ़ेगा।
इस तरह बढ़ा जवाई बांध का गेज
● 21 जून: 40.10 फीट, 3081.50 एमसीएफटी
● 1 जुलाई: 43.85 फीट, 3615.70 एमसीएफटी
● 10 जुलाई: 48.50 फीट, 4361.20, 48.50 एमसीएफटी
● 20 जुलाई: 42 फीट, 5083 एमसीएफटी
● 30 जुलाई: 55 फीट, 5747 एमसीएफटी
● 1 अगस्त: 55.60 फीट, 5891 एमसीएफटी
● 12 अगस्त: 58.15 फीट, 6562.40 एमसीएफटी
Published on:
13 Aug 2023 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
