21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Watch Video : हवा के झोंकों के साथ छलकने लगा जवाई, बांध के गेटों को खोलने की तैयारी, अलर्ट जारी

बिपरजॉय तूफान के बाद ही जवाई बांध में लगातार पानी की आवक हो रही है। बांध का गेज अब भराव क्षमता 61.25 के करीब है।

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Sep 08, 2023

Watch Video : हवा के झोंकों के साथ छलकने लगा जवाई, बांध के गेटों को खोलने की तैयारी, अलर्ट जारी

जवाई बांध के फाटकों के ऊपर से छलकता पानी

Jawai Dam Overflow : पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा जवाई बांध अपनी पूरी भराव क्षमता के पास पहुंच गया है। बांध का पानी अब हवा से उठने वाली लहरों के साथ बांध के गेटों से छलकना शुरू हो गया है।

उधर, जल संसाधन विभाग जवाई खण्ड की ओर से भी जवाई बांध के गेटों को खोलने की तैयारी कर ली गई है। जवाई बांध के गेट अब कभी भी खोले जा सकते है। इसके लेकर किसानों, पशुपालकों और जवाई नदी के आस-पास रहने वालों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

अधिशासी अभियंता गंगाराम की ओर से लोगों से जवाई नदी के पास नहीं जाने की अपील की गई है। इसके साथ ही मवेशियों को भी नदी से दूर रखने को कहा गया है। गौरतलब है कि बिपरजॉय तूफान के बाद ही जवाई बांध में लगातार पानी की आवक हो रही है। बांध का गेज अब भराव क्षमता 61.25 के करीब है।