
सीवरेज निर्माण कार्य की खुली पोल, गाड़ी व ट्रैक्टर धंसा
पाली। शहर के सुंदर नगर इंद्रा कॉलोनी वार्ड संख्या 44-45 में सडक़ें खस्ताहाल है। इसमें पड़े गड्ढों में इस समय पानी का भराव होने से क्षेत्रावासियों को परेशानी हो रही है। क्षेत्र के एक गड्ढे में शुक्रवार को एक वाहन धंस गया। गनीमत रही वाहन पलटा नहीं।
इसके बाद बुलडोजर व रस्सों की सहायता से वाहन को बाहर निकाला गया। खस्ताहाल हाल मार्ग को लेकर क्षेत्रवासियों ने रोष जताया। उनका कहना था कि इस समस्या को लेकर कई बार नगर परिषद के अधिकारियों को अवगत कराया गया। इसके बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कमलेश कुमार प्रजापत, अविनाश चौहान, हस्तीमल प्रजापत, चंपालाल चौहान, धनराज जांगिड़, भागचंद वैष्णव मौजूद रहे।
सीवरेज कार्य में लापरवाही
शहर की पुरानी सब्जी मंडी के पास स्थित खौड़ का वास में रूडिप की ओर से कार्य करवाया जा रहा है। वहां पर शुक्रवार को ट्रैक्टर-ट्रोली सडक़ में धंस गई। क्षेत्रवासियों ने बताया कि मोहल्ले में गुणवत्ता व नियमों को ताक पर रखकर कार्य किया जा रहा है।
Published on:
23 Jul 2021 09:17 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
