
पाली.
दीपोत्सव व धनत्रयोदशी आने से ज्वैलरी बाजार सजकर तैयार हो गया है। शहर में करीब 400 ज्वैलरी की दुकानों पर इतनी डिजाइन के सोने व चांदी के आभूषण सजे है। जिनको देखने के बाद कोई भी खरीदने से खुद को रोक नहीं सकता है। इसमें भी विक्रेताओं ने एेसी डिजाइन तैयार करवाई है जिसमें ट्रेडिशनल व आधुनिक लुक दोनों का समावेश है। इन दोनों के कोम्बो के साथ ज्वैलर्स ने सोने के आभूषण तो कम वजन के तैयार करवाए है। जिससे बड़े ग्राहकों के साथ आम व्यक्ति भी धनत्रयोदशी दुकान व शो-रूम पर आने के बाद सोने का छोटा आइटम तो खरीद कर ही लौटे।
राहत से भी बढ़ी ग्राहकी
ज्वैलर्स की माने तो केन्द्र सरकार की ओर से केवाईसी की अनिवार्यता ५० हजार से २ लाख रुपए करने से भी थोड़ी राहत मिली है। जो ग्राहक पहले सोने खरीदने का मानस ही बना रहा था। वह अब कम से कम दुकानों व शो-रूम पर आकर छोटे आइटम का ऑर्डर दे रहा हैं या धनत्रयादेशी पर आने का आश्वासन देकर जा रहा है।
चांदी में आई नई डिजाइन
चांदी के बाजार में नई डिजाइन तैयार करवाई गई है। विशेष रूप से पाइजेब व कंदौरों में। पाइजेब के साथ स्टोन लगाकर और लडि़यां लगाकर उसे शानदार लुक दिया गया है। इसी तरह बिछियों भी परम्परागत से हटकर तीन से चार राउण्ड व अन्य तरह की तैयार करवाकर सजाई है। इसके अलावा इस बार श्रीयंत्र, लक्ष्मीयंत्र, चांदी के सिक्कों का क्रेज भी है।
लगता है चार तौले की, लेकिन है नहीं
सोने में ज्वैलर्स की सोच ने नया लुक दिया है। उन्होंने मंगलसूत्र और गले की चेन एेसी तैयार की है जो देखने में दो से चार तौले तक की लगती है। जबकि उसे तौलने पर उसका वजन 10 से 20 ग्राम के बीच ही बैठता है। इसके अलावा अंगुठिया, तिमणियां, बैंगल्स, नेकलेस आदि भी नई वैरायटी तैयार की गई है।
ओरिजनल स्टोन बने पसंद
सोने के आभूषणों में लोग अब ओरिजनल स्टोन लगवाना अधिक पसंद कर रहे हैं। इसमें भी माणक व पन्ना ग्राहकों की पहली पसंद है। धनत्रयोदशी व दीपोत्सव पर बाजार शानदार रहने की उम्मीद है।
राजेश बोहरा, ज्वैलर्स
हैण्ड वर्क अधिक चाहते हैं
चांदी के आइटम में ग्राहक हैण्डवर्क अधिक चाहते हैं। गोल्ड के साथ कुंदन का वर्क किया हुआ मांगते हैं। कलात्मकता व फैंसी का कोम्बो इस बार अधिक प्रचलन में है।
पीयूष सोनी, ज्वैलर्स
Published on:
16 Oct 2017 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
