
पाली के कमलेश डागा सूरत में लेंगे दीक्षा
पाली शहर के हाथी-घोड़ा मंदिर के पास डागा गली के निवासी कमलेश डागा 48 वर्ष की उम्र में दीक्षा लेकर संयम पथ अंगीकार करेंगे। इसके लिए उनकी 86 साल की माता अकल कंवर ने इजाजत दी थी। डागा फरवरी 2023 में पाली से गिरनार दर्शन के लिए गए थे। वहां पाली में दस साल पहले चातुर्मास करने वाले पंन्यास चिररत्न विजय से आशीर्वाद लिया तो उन्होंने विहार में साथ आने को कहा।
डागा तीर्थ यात्रा कर उनके साथ विहार में शामिल हो गए और उसके बाद केवल एक बार माता का स्वास्थ्य देखने व दर्शन करने पाली लौटे। इस बीच उनकी दीक्षा लेने की भावना प्रबल हुई तो माता अकल कंवर से आज्ञा मांगी। उनकी सहमति पर गुरु चरणों में जाकर दीक्षा दिलाने का भाव प्रकट किया। वे 28 जनवरी को सूरत में आचार्य पुण्यरत्न सूरिश्वर, आचार्य यशोरत्न सूरिश्वर व आचार्य रश्मिरत्न सूरिश्वर की निश्रा में स्वयं पथ अंगीकार करेंगे।
पिता भी चाहते थे दीक्षा लेना
कमलेश डागा के पिता जवरीलाल डागा भी दीक्षा लेना चाहते थे, लेकिन उनको परिजनों ने स्वीकृति नहीं दी। इनके परिवार में पहली बार कमलेश डागा दीक्षा लेकर प्रभु आराधना में लीन होने वाले है। उनके एक लड़के की जिम्मेदारी बड़े भाई संकेश डागा ने ली है।
सुबह स्नात्र महापूजन हुआ
दीक्षा महोत्सव के तहत गुरुवार सुबह 8 बजे नवलखा मंदिर में स्नात्र पूजा महोत्सव का आयोजन हुआ। मंदिर में 108 दीपक की आरती व भक्ति आयोजन शाम 6 बजे से होगा। गांव सांझी कार्यक्रम 22 जनवरी दोपहर दो बजे नवलखा आराधना भवन में होगा। दीक्षार्थी का वरघोड़ा 23 जनवरी को सुबह 8:20 बजे डागा गली से नवलखा मंदिर तक निकाला जाएगा। दीक्षा ग्रहण करने के लिए दीक्षार्थी डागा 24 जनवरी को दोपहर 4:30 बजे डागा गली से विदाई लेंगे।
Published on:
18 Jan 2024 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
