
खिंवाड़ा. फिजां में गूंजती चंग की थाप व घुंघरू की खनक, पारम्परिक वेशभूषा में नृत्य करते गेरियों का उत्साह बढ़ाता विशाल जनसमूह। कमोबेश कुछ ऐसा ही नजारा गुरुवार को खिंवाड़ा कस्बे में ख्ंिावाड़ा बालाजी मेले के मौके पर देखने को मिला। ख्ंिावाड़ा व्यापार संघ, ख्ंिावाड़ा बालाजी ट्रस्ट, खिंवाड़ा बालाजी मेला समिति व मातुश्री अणचीबाई कसाराम काग परिवार परिवार के तत्वावधान में एक दिवसीय धार्मिक मेला गुरुवार को भरा गया। जिसमें हजारों मेलार्थियों ने बालाजी के दर्शन कर खुशहाली की कामना की।
बालाजी असवारी को निकलने में लगे चार घण्टे
गुरुवार सवेरे नौ बजे बालाजी मन्दिर प्रांगण से पांच दर्जन से ज्यादा चौपहिया वाहनों, बैलगाडिय़ों व घोड़ों के संग भव्य बालाजी का वरघोड़ा निकला। जो रावला प्रांगण, मुख्य बाजार, बस स्टैण्ड होता हुआ मेला प्रांगण पहुंचा। बालाजी की असवारी का आलम यह था कि हजारों की संख्या में वरघोड़े में शामिल थे। वरघोड़े में उड़ी गुलाल से बाजार में सड़कों पर दो-तीन इंच तक गुलाल जम गई। सैकड़ों नर-नारी नासिक ढोल व बैण्ड बाजों के संग जमकर झूमे। वरघोड़े को महज एक किलोमीटर मार्ग से गुजरने में करीब चार घण्टे लग गए।
महाप्रसादी में उमड़े श्रद्धालु
काग परिवार की ओर से आयोजित महाप्रसादी में श्रद्धालु उमड़ पड़े। सुबह दस बजे शुरू हुई महाप्रसादी में शाम पांच बजे तक पचास हजार से भी ज्यादा मेलार्थियों ने महाप्रसादी को ग्रहण किया। महाप्रसादी की व्यवस्था में कार्यकर्ताओं ने मेला समिति के अध्यक्ष जसवंतसिंह उदावत, खिंवाड़ा बालाजी ट्रस्ट के अध्यक्ष मोतीलाल शर्मा व खिंवाड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष तेजाराम चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।
मेले का उठाया लुत्फ
कोट नदी प्रांगण में लगे विशाल मेले में हजारों मेलार्थियों ने जमकर खरीददारी की। युवाओं ने जमकर झूलों का लुत्फ उठाया। मणिहारी व अन्य साजो सामानों की दुकानों पर महिलाओं ने भी जमकर खरीददारी की।
मेला आयोजक परिवार का किया बहुमान
खिंवाड़ा बालाजी ट्रस्ट, डॉ. अम्बेडकर सेवा संस्थान व ग्राम पंचायत की ओर से मेला आयोजक सुखाराम काग परिवार का बहुमान किया गया।
भजन संध्या में देर रात तक जमे रहे श्रोता
मेले से बुधवार रात्रि को विधायक केसाराम चौधरी, रानी उप प्रधान किशोरसिंह राजपुरोहित, समाजसेवी केवलचन्द माण्डोत, २०१९ के मेला आयोजक विजयराज जैन, पूर्व जिला प्रमुख खुशवीरसिंह के आतिथ्य में आयोजित भजन संध्या में महेन्द्रसिंह राठौड़, सरिता खारवाल, रीया एण्ड पार्टी के साथ दो दर्जन भजन कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा। महेन्द्रसिंह राठौड़ के साथ अन्य गायकों ने बालाजी मण्डित भजनों की स्वर लहरिंयां बिखेरी तो श्रोता करतल ध्वनि के साथ झूम उठे।
इन्होंने की शिरकत
मेले में समाजसेवी अमृत खांटेड़, भामाशाह केवलचन्द माण्डोत, कांतिलाल भंसाली, नरेश जैन, विजयराज जैन, बालाजी ट्रस्ट के उप सचिव निर्मल कुमार ,मानव कल्याण सेवा संघ ट्रस्ट के अध्यक्ष हेमाराज जैन, सचिव नरपतसिंह उदावत, खिंवाड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष तेजाराम चौधरी, लालसिंह राठौड़, बस्तीमल सोनल, सुनील चौधरी, गिरधारीसिंह मेड़तिया, चिमनाराम जाट, जितेन्द्र सुथार, शैतानसिंह गोयल, निहालचन्द जैन, हीरालाल मेवाड़ा, हस्तीमल टेलर सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Published on:
30 Mar 2018 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
