
मां की इच्छा पूरी करने के लिए 13 माह किया तप, कोरोना में भी नहीं हारी हिम्मत
पाली। आस्था और इच्छा शक्ति के आगे हर मुश्किल हार जाती है। ऐसे ही दृढ़ संकल्प के साथ घरवाला जाव की रहने वाली खुशबू सालेचा ने 13 माह तक तप किया। ऐसा कर उसने मां का सपना भी पूरा किया। जो चाहती थी कि वह स्वयं वर्षीतप करे, लेकिन कर नहीं पाई थी।
आज से 13 माह पहले (अक्षय तृतीया पर) खुशबू ने घरवालों को वर्षीतप पारणा करने को कहा। इस पर घरवालों ने एक बार तो मना किया, लेकिन उसकी जिद के आगे हार गए। वर्षीतप शुरू करने पर एक दिन वह केवल गर्म पानी पीती थी। दूसरे दिन बयासणा करती थी। इस बीच कोरोना के कारण लॉकडाउन लग गया और वर्षीतप में ली जाने वाली सामग्री सामूहिक रूप से तैयार नहीं की गई। इस पर घरवालों ने वर्षीतप को त्यागने को कहा, लेकिन मां का सपना पूरा करने की ठान चुकी खुशबू नहीं मानी और उसने व्रत जारी रखा। जिसका पारणा उसने दो दिन पहले ही किया है।
कई बार आई मुश्किल
खुशबू बताती है कि वर्षीतप करते समय कई बार मुश्किल का भी सामना करना पड़ा। पूरे दिन गर्म पानी पीना और सूर्यास्त के बाद कुछ भी नहीं लेने से शरीर में कमजोरी भी आई, लेकिन परिजनों के सहयोग और जैन संतों के आशीर्वाद से वह आसानी से तप कर सकी।
Published on:
24 Oct 2020 08:52 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
