24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार में सवार होकर आए युवकों ने ढाबे पर तोडफ़ोड़ कर संचालक का किया अपहरण, मारपीट कर फरार हो गए बदमाश

- कार में ले जाकर शराब की अवैध दुकान पर की मारपीट- मामला दर्ज, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

May 28, 2019

Kidnapping of a young man in Pipliya kala village of Pali district

कार में सवार होकर आए युवकों ने ढाबे पर तोडफ़ोड़ कर संचालक का किया अपहरण, मारपीट कर फरार हो गए बदमाश

पाली/रायपुर मारवाड़। जिले के पिपलिया कलां में बांसिया तिराहे पर स्थित ढाबे पर देर रात कार सवार दो युवकों ने ढाबे पर आकर तोड़-फोड़ की तथा ढाबा मालिक का अपहरण कर उसे अवैध शराब की दुकान पर ले गए। जहां उससे मारपीट कर फरार हो गए। घायल ढाबा मालिक को उसके परिचितों ने यहां के चिकित्सालय में भर्ती कराया। सोमवार को उसे प्राथमिक उपचार के बाद ब्यावर रेफर किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस के अनुसार जेतीवास निवासी बनाराम देवासी पुत्र अमानाराम देवासी ने रिपोर्ट दी कि बीती रात में वह अपने ढाबे पर सो रहा था। रात करीब डेढ़ बजे सांडिया निवासी विक्रमसिंह व चंडावल निवासी सुरेश चौधरी कार लेकर ढाबे पर आए। दोनों ने बनाराम के साथ मारपीट की तथा ढाबे पर रखी कुर्सियां व सामान फेक दिया। ढाबे पर सो रहे पूरणसिंह ने बीच-बचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट की। विक्रमसिंह व सुरेश, बनाराम का अपहरण अपने साथ कार में बांसिया रोड स्थित शराब की अवैध दुकान पर ले गए। जहां बनाराम के साथ बेरहमी से मारपीट की। बाद में उसे छोडकऱ फरार हो गए। खेतों के रास्ते होते हुए बनाराम ढाबे पर पहुंचा तथा परिजनों को घटना की सूचना दी। मारपीट में उसकी आंख पर गंभीर चोट लगी।

शराब की अधिकृत दुकान चलाते हैं आरोपी
बनाराम ने आरोप लगाया कि पिपलिया कला में जो शराब की अधिकृत दुकान है उसे विक्रमसिंह व सुरेश चला रहे है। इन्होंने बांसिया रोड पर शराब की अवैध दुकान भी खोल रखी है।

देवासी समाज ने जताया रोष
मामले को लेकर सोमवार सुबह चिकित्सालय में देवासी समाज के सैकड़ों लोग पहुंच गए। घटना को लेकर उन्होंने रोष जताया। पुलिस अधिकारी से मुलाकात कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।