
पाली के गांधी मूर्ति स्थित गीता भवन मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव पर जयकारे लगाते श्रद्धालु।
Krishna Janmashtami 2023 : भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी पर गुरुवार को भोर होते ही हर व्यक्ति के मुख पर एक ही उच्चारण आया जय श्री कृष्ण...। द्वापर युग में माता देवकी व वासुदेव के घर जन्मे भगवान कृष्ण के अवतरण की खुशी का उल्लास दिन चढ़ने के साथ बढ़ता चला गया। मंदिरों व घरों में स्पीकरों पर अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं राम नारायणं जानकी वल्लभं...जैसे स्वर सुनाई दिए। जब सांझ ढली तो रोशनी व फूलों से सजे मंदिरों में भजनों की स्वर लहरियों से कृष्ण भक्त मंत्र मुग्ध हो गए। जैसे ही रात 12 बजे मंदिरों में घंटे-घडिय़ाल बज उठे। नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की... की गूंज के साथ पुजारियों ने पंचामृत सहित अन्य द्रव्यों से बाल गोपाल का अभिषेक किया और उनको नए वस्त्र और आभूषण पहनाकर आरती की। पंचामृत, पंजीरी व अजमे के प्रसाद का वितरण किया।
लड्डू गोपाल को झूलाया
गोकुल के ग्वाल का स्वागत करने और उनको रिझाने के लिए मंदिरों में लड्डू गोपाल को झूलों में बैठाया। रघुनाथ मंदिर, नर्सिंह भगवान मंदिर, राजेन्द्र नगर स्थित राधा-कृष्ण मंदिर, नागा बाबा बगेची के साथ कई मंदिरों में झूलों में बैठे लड्डू गोपाल को झूला झुलाकर श्रद्धालुओं ने शीश नवाया।
बैण्ड बाजों की मधुर धुन संग निकाली शोभायात्रा
शहर के व्यंक्टेश मार्ग स्थित व्यंक्टेश मंदिर व शिवाजी नगर से बैण्ड बाजों की मधुर धुन, मशाल और घंटे-घड़ियाल की ध्वनि के साथ शोभायात्राएं निकाली। व्यंक्टेश मंदिर से गीता संघ की ओर से झांकियाें से सजी शोभायात्रा में भाल पर केशर का तिलक लगाए श्रद्धालु जयकारे लगाते चले। शोभायात्रा पानी दरवाजा, बादशाह का झण्डा, जर्दा बाजार, सर्राफा बाजार, उदयपुरिया बाजार, गोल निम्बड़ा, राणा प्रताप चौक, पुरानी सब्जी मण्डी, रुई कटला, प्यारा चौक, सोमनाथ मंदिर, बाइसी बाजार, फतेहपुरिया बाजार होते हुए वापस व्यंक्टेश मार्ग स्थित लक्ष्मी मंडप पहुंच कर विसर्जित हुई।
ग्वालों ने फोड़ी मटकी
शोभायात्रा उदयपुरिया बाजार होकर नाइयों की ढाल पहुंचने पर ग्वालों ने जयकारे लगाते हुए दही-हांडी फोड़कर माखन चुराया। सोमनाथ मंदिर के बाहर भी युवाओं ने दही-हांड़ी फोड़ी। इसी तरह राजेन्द्र नगर में निकाली गई शोभायात्रा में भी कई जगह पर युवाओं ने पिरामिड बनाकर दही-हाड़ी फोड़ी। शोभायात्रा में कई बच्चों को भगवान कृष्ण के समान सजाया।
श्रृंगार ऐसा कि ठहर गई नजरें
शहर के गोपीनाथ मंदिर में भगवान राधा-कृष्ण के साथ बाबा श्याम का ऐसा श्रृंगार किया कि हर किसी की निगाहें ठहर गई। श्रृंगार को देखने से किसी का मन नहीं भरा। मंदिर में बाल गोपाल को हिम वातावरण में विराजमान किया। गीता भवन में भगवान कृष्ण के श्रृंगार को श्रद्धालु निहारते रहे। चारभुजा मंदिर में भी भगवान का आकर्षक श्रृंगार किया।
Published on:
08 Sept 2023 10:28 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
