
युवा पीढ़ी में संस्कारों का बीजारोपण कर रहा क्षत्रिय युवक संघ
पाली । पाश्चात्य संस्कृति के बढ़ते चलन के बीच एक ऐसा भी संगठन संचालित हो रहा है, जो समाज में संस्कारों की फसल बोने का सराहनीय काम कर रहा है। हम बात कर रहे है क्षत्रिय युवक संगठन की। यह संगठन राजस्थान ही नहीं, देशभर में युवा पीढ़ी को संस्कारित करने का काम कर रहा है।
संघ के प्रांत प्रमुख मोहब्बतसिंह धीगाणा ने बताया कि बदलते परिवेश में युवा अपने पूर्वजों के गौरवशाली इतिहास को भुलते जा रहे है। ऐसे में संगठन युवाओं को संस्कारवान बनाने तथा उन्हें राजपूत समाज के गौरवपूर्ण इतिहास के दर्शन करवाने का काम करता है। इसको लेकर समय-समय पर महिलाओं, युवाओं व बच्चों के लिए शिविर भी आयोजित किए जाते है।
आज बड़ा गुड़ा व पाली में होगा समारोह
संघ के सोजत प्रमुख शिवसिंह ने बताया कि रविवार सुबह साढ़े 11 बजे से एक बजे तक बड़ा गुड़ा (सोजत) स्थित सतीमाता स्थल पर तथा शाम पांच बजे से पाली के इन्दिरा कॉलोनी स्थित वीर दुर्गादास छात्रावास में 74वें स्थापना दिवस को लेकर कार्यक्रम होगा। मुख्य अतिथि के रूप में संघ के केन्द्रीय शाखा प्रभारी महेन्द्रसिंह गुजरावास उपस्थित रहेंगे।
श्री क्षत्रिय युवक संघ एक नजर
- 1946 में तनसिंह रामदेरिया बाड़मेर ने स्थापना की।
- देश भर में 200 शाखाएं।
- प्रांत में 20 शाखाएं।
- पाली प्रांत में चार मंडल (पाली-रोहट, सोजत, मारवाड़-देसूरी व रानी-फालना मंडल) है।
- उद्देश्य समाज में फैली नकारात्मकता को दूर करना।
Published on:
22 Dec 2019 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
