
महावीर नगर में अरिहंत उद्यान का लोकार्पण, सभापति व विधायक ने गिनाए विकास कार्य
पाली. महावीर नगर में रीको क्वाटर्स के सामने स्थित अरिहन्त उद्यान का रविवार सुबह विधायक ज्ञानचंद पारख, नगर परिषद सभापति महेन्द्र बोहरा, उपसभापति मूलसिंह भाटी ने लोकार्पण किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभापति व विधायक ने शहर विकास को लेकर करवाए गए कार्य गिनाए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक पारख ने कहा कि अमृत योजना के तहत उद्यानों को विकास से जोड़ा है, जिसमें पाली परिषद सीमा क्षेत्र में पांच उद्यानों का विकास कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि पाली में 625 करोड़ की 24 घंटे जलापूर्ति योजना से जल्द जुडऩे वाला है। जिससे नाली की समस्या शहर से समाप्त हो जाएगी। 220 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का कार्य प्रगति पर है। जिसके पूर्ण होने पर मरीजों को जोधपुर रेफर करने की समस्या से काफी हद तक निजात मिल जाएगी। अभय कमांड के तहत शहर में 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।
सभापति बोहरा ने बताया कि बताया कि जहां उद्यान बनाया है वहां पहले कूड़ा-कचरा, गंदगी पड़ी रहती थी। परिषद ने इसे उद्यान के रूप में विकसित किया। उन्होंने कहा कि शहर के सभी वार्डों में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। नए विकास कार्यों के लिए भी योजना बनाई जा रही है। उपसभापति मूलसिंह भाटी ने नगर परिषद के विकास कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान भाजपा शिवाजी मण्डल अध्यक्ष रामकिशोर साबू, भाजपा सोमनाथ मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम चौहान, भाजपा प्रताप मण्डल अध्यक्ष नरपत दवे, महावीर विकास समिति के रमेश सांड, सम्पतराज भंडारी, पदमचंद लोढा, जगदीश पोद्दार, जीवन सालेचा, हुकमीचंद, गौतम नवलखा, शान्तिलाल, जेठमल, जुगराज सालेचा, हितेश बलाई, निहालचंद गुलेच्छा, राजेन्द्र गुप्ता, श्यामलाल गुप्ता, किस्तुरचंद तातेड़, पंदमचंद लोढ़ा, राकेश मेहता, फतेहराज पटावरी, प्रकाश डागा, निहालचंद कावडिय़ा, पदम संकलेचा सहित कई जने उपस्थित रहे।
पौधरोपण कार्यक्रम आज
पाली. न्यू हाउसिंग बोर्ड स्थित सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल की ओर से सोमवार को अम्बेडकर उद्यान में पौधरोपण किया जाएगा। प्राचार्या डॉ. चन्दा गहलोत ने बताया कि पौधरोपण कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव डॉ. शरद कुमार व्यास, विधायक ज्ञानचन्द पारख, यूआइटी अध्यक्ष संजय ओझा, नगर परिषद सभापति महेन्द्र बोहरा, नगर परिषद उपसभापति मूलसिंह भाटी व स्कूल डायरेक्टर अंकुर पदम, दिनेश मिश्रा
मौजूद रहेंगे।
Published on:
06 Aug 2018 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
