
Rotary Club new...सेवा व समर्पण से कार्य करने का पढ़ा गए पाठ
Rotary Club news..पाली रोटरी क्लब की ओर से रोटरी क्लब भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे सुहानी सांझ में क्लब के प्रांतलाल डाॅ. बलवंतसिंह सिराणा, जिला सचिव नीरज अग्रवाल व सहायक प्रांतपाल महेंद्र माेहनाेत ने क्लब के पदाधिकारियों को सेवा का संकल्प कराते हुए ओर अधिक उत्साह व जोश के साथ मानव कल्याण के साथ पर्यावरण संरक्षण के कार्य करने की सीख दी। सचिव वर्धमान भंडारी ने बताया कि अध्यक्ष राजकुमार मेडतिया के नेतृत्व में पूरे वर्ष में किए गए विकास कार्याें की प्रांतपात के साथ पदाधिकारियों ने सराहना की। उन्होंने कहा कि राेटरी क्लब सेवा के लिए ही जाना जाता है। उसी के अनुरुप क्लब पाली में कार्य किए है। अध्यक्ष मेडतिया ने आगामी कार्याें की जानकारी दी। संचालन पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सुराणा, तरुण मेहता, अमरचंद बाेहरा ने किया। इस माैके धनराज कांठेड, डाॅ. आरसी दिनकर, अर्जुन मेहता, मनाेज साेमाई, गाैतमचंद कवाड़, नरपत चाैपड़ा, मूलचंद संकलेचा, महेंद्र कवाड़, राजमल कवाड़, छगनलाल लाेढ़ा, जितेंद्र नाहर, राेट्रेक्ट क्लब, इग्नाइट क्लब व इनर व्हील क्लब के सदस्य माैजूद रहे।
इन कार्याें से पाया विशिष्ट स्थान
पाली क्लब ने महिलाओं काे स्वावलंबी बनाने के लिए 50 सिलाई मशीनें व 8 चूड़ी मशीनें वितरित की। पाैधराेपण, सभी सेवा संस्थाओं व गाेशालाओं में सहयोग, चिरंजीवी योजना शिविर लगाकर 50 फीसदी राशि में 510 लाेगाें का पंजीयन, स्कूलाें में 1200 स्वेटर वितरण, 900 गरीब बच्चाें काे सुराणा व मरलेचा परिवार की ओर से शाही तरीके से भाेजन कराने, स्कूलाें में पंखे, म्यूजिक सिस्टम व पाठ्य सामग्री वितरण, अध्यापक प्रशिक्षण शिविर, स्मार्ट गर्ल्स प्रशिक्षण शिविर, एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में बच्चाें के लिए साै टेबल वितरण, मंडली स्कूल में 70 बच्चाें के लिए टेबल-कुर्सी वितरण सहित अन्य कायोZं के लिए विशिष्ट स्थान प्राप्त किया है।
Published on:
13 May 2023 07:43 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
