14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railway: इस ट्रेन से मुम्बई का सफर देगा शानदार अनुभव

सूर्यनगरी में अधिक सुरक्षित और आरामदायक होगा सफरसूर्यनगरी सुपरफास्ट में लगाए एलएचबी कोच

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Sep 11, 2023

Indian Railway: इस ट्रेन से मुम्बई का सफर देगा शानदार अनुभव

Indian Railway: इस ट्रेन से मुम्बई का सफर देगा शानदार अनुभव

जोधपुर से पाली होते हुए बांद्रा टर्मिनस तक जाने वाली सूर्यनगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का सफर आज से अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक हो जाएगा। ट्रेन के पुराने परम्परागत नीले रंग के सभी कोचों की जगह एलबीएच कोच लगाए है। इन कोचों के कारण आने वाले समय में इस ट्रेन की गति ओर अधिक तेज हो जाएगी। जोधपुर से बांद्रा टर्मिनस के सफर का समय भी घटेगा।
डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि सूर्यनगरी सुपरफास्ट ट्रेन 12479/12480 जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर में सोमवार से आवागमन में आइसीएफ की जगह अत्याधुनिक एलएचबी रैंक लगाए जाएंगे। जबकि सूर्यनगरी सुपरफास्ट बांद्रा टर्मिनस से मंगलवार को एलएचबी रैक के साथ चलेगी।

इतने कोच लगाए नए
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सूर्यनगरी के एलएचबी रैक में 1 फर्स्ट एसी, 2 सेकंड एसी, 4 थर्ड एसी कोच है। इसके अलावा 7 स्लीपर, 4 जनरल क्लास व दो पॉवरकार सहित 22 कोच होंगे।
राजधानी ट्रेन जैसे है कोच
एलबीएच कोच राजधानी ट्रेनों में लगाए जाते है। ये सामान्य आइसीएफ कोचों की तुलना में अधिक सुरक्षित होते है। इन कोचों का रंग लाल है। यह कोच लगने के बाद ट्रेन के तेज रफ्तार में चलने पर भी अधिक िस्थरता का अनुभव होता है।
मुख्य रूप से यह होती है खासियत
- यह कोच पारंपरिक कोच की तुलना में लंबे होते हैं।
- एलएचबी कोच में बड़ी खिड़कियां होती हैं।
-सीटें सामान्य की तुलना में अधिक आरामदायक होती हैं।
-बॉयो टॉयलेट्स व सामान रखने की अधिक जगह होती है।
-एलएचबी कोच में दुर्घटना की स्थिति में डिब्बे एक के ऊपर एक नहीं चढ़ते।
-डिब्बे आसानी से पटरी से नहीं उतरते।
- एलएचबी कोच के डिब्बे स्टेलनेस स्टील और एल्यूमिनियम के बने होते है।
-ट्रेन को जल्दी रोका जा सकता है।