14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में लुटेरी दुल्हन का कमाल, तीन दिन में ही पति को कंगाल कर हुई फुर्र

एक युवक ने अपने परिचितों को सवा लाख रुपए देकर महाराष्ट्र की एक युवती से शादी की, लेकिन शादी के तीसरे दिन दुल्हन फरार हो गई।

2 min read
Google source verification

पाली

image

Santosh Trivedi

Jan 07, 2018

Looteri Dulhan

मारवाड़ जंक्शन (पाली)। एक युवक ने अपने परिचितों को सवा लाख रुपए देकर महाराष्ट्र की एक युवती से शादी की, लेकिन शादी के तीसरे दिन ही दुल्हन फरार हो गई।

मेरा नार्को टेस्ट करवा लो: अदालत में बोला गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई, अगली पेशी 12 जनवरी को

मारवाड़ जंक्शन थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज
पीडि़त ने मारवाड़ जंक्शन थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि नरसिंहपुर निवासी प्रकाश पुत्र मूलाराम सीरवी ने रिपोर्ट दर्ज कराई।

RBI के बाहर से बिचौलिए पहुंचते हैं बड़ी चौपड़, जहां सड़क किनारे काउंटरों पर लगता है गड्डियों का मोल

शादी कराने का झांसा देकर एक लाख दस हजार रुपए लिए
मूलाराम सीरवी ने रिपाेर्ट में बताया कि झालना महाराष्ट्र निवासी महादेव पुत्र आसाराम मसके, देवशाला पुत्री लक्ष्मण मोरे व इन्दरप्रस्त (अनरोद) निवासी सांवरिया पुत्र बदरीलाल कुमार ने उसे शादी कराने का झांसा देकर एक लाख दस हजार रुपए लिए तथा 27 दिसम्बर 2017 को देवशाला से उसकी शादी करवाई।

यहां है चौथ माता का सुप्रसिद्ध मंदिर , माता ने राजा को दर्शन देकर दिया था बनवाने का आदेश

फाटक के उस तरफ जाकर खड़ी हाे गर्इ
29 दिसम्बर को वह अपनी पत्नी देवशाला के साथ नरसिंहपुरा से मारवाड़ जंक्शन घरेलू सामान खरीदने गया। रेलवे फाटक बंद होने पर देवशाला ने प्रकाश से कहा कि वह फाटक के उस तरफ जाकर खड़ी हो रही है।

फाटक खुलने पर युवक ने जाकर देखा ताे उड़े हाेश
फाटक खुलने पर गाड़ी लेकर उधर आ जाए। ट्रेन गुजरने के बाद प्रकाश फाटक के उस तरफ पहुंचा तो देवशाला नहीं मिली। जिस पर पीडि़त ने तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया।

ये खबरें पढ़ना ना भूलें

राजस्थान विधानसभा चतुर्थ श्रेणी भर्ती: एेसे कौनसे प्रश्न पूछे गए, जिनके जवाब MBA, बीटेक डिग्रीधारी नहीं दे सके?

रिश्ते तार-तार: बहाने से बहू काे हाेटल ले गया ससुर, देर रात किया घिनाैना काम