
मारवाड़ जंक्शन (पाली)। एक युवक ने अपने परिचितों को सवा लाख रुपए देकर महाराष्ट्र की एक युवती से शादी की, लेकिन शादी के तीसरे दिन ही दुल्हन फरार हो गई।
मारवाड़ जंक्शन थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज
पीडि़त ने मारवाड़ जंक्शन थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि नरसिंहपुर निवासी प्रकाश पुत्र मूलाराम सीरवी ने रिपोर्ट दर्ज कराई।
शादी कराने का झांसा देकर एक लाख दस हजार रुपए लिए
मूलाराम सीरवी ने रिपाेर्ट में बताया कि झालना महाराष्ट्र निवासी महादेव पुत्र आसाराम मसके, देवशाला पुत्री लक्ष्मण मोरे व इन्दरप्रस्त (अनरोद) निवासी सांवरिया पुत्र बदरीलाल कुमार ने उसे शादी कराने का झांसा देकर एक लाख दस हजार रुपए लिए तथा 27 दिसम्बर 2017 को देवशाला से उसकी शादी करवाई।
यहां है चौथ माता का सुप्रसिद्ध मंदिर , माता ने राजा को दर्शन देकर दिया था बनवाने का आदेश
फाटक के उस तरफ जाकर खड़ी हाे गर्इ
29 दिसम्बर को वह अपनी पत्नी देवशाला के साथ नरसिंहपुरा से मारवाड़ जंक्शन घरेलू सामान खरीदने गया। रेलवे फाटक बंद होने पर देवशाला ने प्रकाश से कहा कि वह फाटक के उस तरफ जाकर खड़ी हो रही है।
फाटक खुलने पर युवक ने जाकर देखा ताे उड़े हाेश
फाटक खुलने पर गाड़ी लेकर उधर आ जाए। ट्रेन गुजरने के बाद प्रकाश फाटक के उस तरफ पहुंचा तो देवशाला नहीं मिली। जिस पर पीडि़त ने तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया।
ये खबरें पढ़ना ना भूलें
Published on:
07 Jan 2018 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
