अकेले पाली जिले में 220 देशी शराब के समूह व 24 दुकानें अंग्रेजी शराब की रहेगी, जिनकी लॉटरी होगी। इस बार अंग्रेजी शराब ठेकों के साथ ठेकेदार को एक गोदाम भी मिलेगा, जिससे माल रखने की समस्या नहीं होगी। अब तक ठेकेदार माल रखने की जगह की समस्या से लगातार परेशान रहे थे। सम्बंधित ठेकेदार का यह गोदाम अंग्रेजी शराब की दुकान के सौ मीटर परिधि में ही होगा। शराब दुकानों के लिए आवेदन शुल्क तीस हजार रुपए निर्धारित किया गया है। क्योंकि पाली जिले में दस लाख रुपए से नीेचे रकम वाला एक भी ठेका नहीं है। भांग का ठेका भी होगा, लेकिन पाली जिले के लिए फिलहाल इसकी तारीख तय नहीं है, भांग ठेके की लॉटरी उदयपुर में होगी।
पाली में चार काउंटर, एक काउंसलर टेबल
आबकारी निरीक्षक बीआर जाखड़ के अनुसार आबकारी विभाग ने शराब ठेकों के आवेदन जमा करवाने की तैयारियां शुरू कर ली है। आबकारी मुख्यालय पर पाली शहर में चार काउंटर बनाए गए है, जहां आवेदक अपना आवेदन सम्बंधी काम पूरा कर सकता है। साथ ही एक काउंसलर की टेबल लगाई गई है, जहां से आवेदक पूछताछ व जानकारी प्राप्त कर सकता है। नई आबकारी नीति में वार्षिक लाइसेंस फीस में बदलाव किया गया है। माउंट आबू के लिए 22 लाख रुपए लाइसेंस फीस निर्धारित की गई है।
आबकारी निरीक्षक बीआर जाखड़ के अनुसार आबकारी विभाग ने शराब ठेकों के आवेदन जमा करवाने की तैयारियां शुरू कर ली है। आबकारी मुख्यालय पर पाली शहर में चार काउंटर बनाए गए है, जहां आवेदक अपना आवेदन सम्बंधी काम पूरा कर सकता है। साथ ही एक काउंसलर की टेबल लगाई गई है, जहां से आवेदक पूछताछ व जानकारी प्राप्त कर सकता है। नई आबकारी नीति में वार्षिक लाइसेंस फीस में बदलाव किया गया है। माउंट आबू के लिए 22 लाख रुपए लाइसेंस फीस निर्धारित की गई है।
पाली में 22 बीयर बार, 28 तारीख तक जमा करवानी है फीस
बीयर बार को लेकर भी नए नियम बनाए गए है। पाली जिले में 22 बीयर बार है, इन संचालकों को अपनी रिनिवल फीस 28 फरवरी तक जमा करवानी है। बार की फीस पाली सिटी में 13 लाख, ग्रामीण में आठ लाख, रणकपुर मंदिर के पांच किलोमीटर वाले 13 लाख, रोहटगढ़ हेरीटेज के लिए पांच लाख रुपए है।
बीयर बार को लेकर भी नए नियम बनाए गए है। पाली जिले में 22 बीयर बार है, इन संचालकों को अपनी रिनिवल फीस 28 फरवरी तक जमा करवानी है। बार की फीस पाली सिटी में 13 लाख, ग्रामीण में आठ लाख, रणकपुर मंदिर के पांच किलोमीटर वाले 13 लाख, रोहटगढ़ हेरीटेज के लिए पांच लाख रुपए है।
देशी शराब पर भी एमआरपी
आबकारी नीति के अनुसार इस बार देशी शराब ठेको पर भी एमआरपी रेट अंकित होगी। इस कारण ठेकेदार या सेल्समैन ज्यादा रकम नहीं वसूल पाएगा। पहले यह व्यवस्था नहीं थी।
आबकारी नीति के अनुसार इस बार देशी शराब ठेको पर भी एमआरपी रेट अंकित होगी। इस कारण ठेकेदार या सेल्समैन ज्यादा रकम नहीं वसूल पाएगा। पहले यह व्यवस्था नहीं थी।
लॉटरी प्रक्रिया की तैयारियां शुरू
शराब ठेका लॉटरी प्रक्रिया को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। 12 फरवरी से आवेदन भरे जाएंगे, 27 फरवरी इसकी अंतिम तिथि है। 7 मार्च को लॉटरी होगी। आबकारी नीति सरल की गई है, इससे नए ठेकेदार भी आकर्षित होंगे। - संजय सिंह राठौड़, जिला आबकारी अधिकारी, पाली।
शराब ठेका लॉटरी प्रक्रिया को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। 12 फरवरी से आवेदन भरे जाएंगे, 27 फरवरी इसकी अंतिम तिथि है। 7 मार्च को लॉटरी होगी। आबकारी नीति सरल की गई है, इससे नए ठेकेदार भी आकर्षित होंगे। - संजय सिंह राठौड़, जिला आबकारी अधिकारी, पाली।