पाली। बांगड़ चिकित्सालय में एक बच्ची के पेट से बालों से बना गुच्छा ऑपरेशन कर निकाला गया। वह बच्ची बालों को तोड़कर निगल लेती थी। इससे उसके पेट में बालों का गुच्छा बन गया। इससे बालिका को पेट दर्द व उल्टी की शिकायत रहने लगी। इस पर परिजनों ने चिकित्सकों को बताया। जांच में बालों का गुच्छा आमाश्य में होने का पता लगा। डॉ. एमएल लोहिया ने बताया कि प्रिंसिपल व नियंत्रक डॉ. दीपक वर्मा के निर्देश पर डॉ. परीक्षितसिंह, डॉ. जेपी रांगी, डॉ. दिलीपसिंह, डॉ. ओपी सुथार, डॉ. प्रमिला, डॉ. श्वेता के साथ घनश्याम व कालाराम के सहयोग से ऑपरेशन कर आधा किलो बालों गुच्छा निकाला। मनोरोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अंकित अवस्थी ने बच्ची की काउंसलिंग की। जिससे वह वापस बाल नहीं निगले। अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीसी व्यास ने बताया कि बालों का गुच्छा निकालने के बाद अभी बालिका आइसीयू में भर्ती है।