Mahangai Rahat Camp in Pali Rajasthan : पाली। पाली में सोमवार से महंगाई राहत शिविर शुरू हो गए, लेकिन जनता की सुविधाओं के लिए किसी प्रकार की राहत पहुंचाने वाली व्यवस्थाएं नहीं की गई। पहले ही दिन इन शिविरों में व्यवस्थाओं की पोल खुल गई। जनता धूप में खड़ी रही, कड़ी धूप में तपते रहे, उनके लिए छाया, पानी व बैठने की किसी प्रकार की व्यवस्था पाली में नहीं थी। वहीं अधिकारियों के लिए टेंट, कुर्सियां व कुलर लगे रहे। जनता ने इसकी शिकायत भी की। जिला कलक्टर नमित मेहता ने दौरा कर सुविधाओं के निर्देश भी दिए, लेकिन राहत नहीं मिली। इससे लोग काफी आक्रोशित दिखे। कलक्ट्रेट में जनता का रेड कारपेट से स्वागत किया गया।
सबसे बुरा हाल पाली सैनिक विश्राम गृह व नगर परिषद शिविर
राज्य सरकार की 10 योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने व जनता को जोड़ने के लिए से पाली शहर सहित जिलेभर में शिविर लगाए गए। पाली शहर के नगर परिषद में लगाए गए शिविर में लम्बी लाइन लगी रही। महिलाएं व पुरुष धूप में कतार में लगे रहे। यहां पीने का पानी तक नहीं मिला। यहीं हाल नया गांव स्थित शिविर में के थे। जनता आक्रोशित दिखी, इसकी शिकायत भी की, लेकिन किसी को राहत पहुंचाने का काम नहीं किया गया। सुबह दस से शाम छह बजे तक जनता खड़ी ही रही। इधर, गांवों में ग्राम विकास अधिकारियों सहित अन्य कर्मचारियों की हड़ताल के चलते काम खासा प्रभावित हुआ।
छाया नहीं मिली, पेड़ की छांव का सहारा
शहर के बांगड़ अस्पताल परिसर में आयोजित शिविर में लोग पेड़ की छांव में बैठे नजर आए तो कुछ लोग अपनी बारी आने का इन्तजार करते रहे। शहर के मंडिया रोड शिक्षा विभाग के ऑफिस में आयोजित महंगाई से राहत शिविर में खासी भीड़ थी। धूप से बचने लोग यहां पेड़ की छांव में बैठे नजर आए।
पाली शहर में यहां आयोजित हो रहे है शिविर
-पाली कलक्ट्रेट परिसर
-नगर परिषद परिषद
-बांगड़ हॉस्पिटल परिसर
-मंडिया रोड जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय
-पाली के सोजतरोड स्थित सैनिक विश्राम गृह
-सामुदायिक भवन आवासन मंडल हाउसिंग बोर्ड पाली
-सामुदायिक भवन प्राथमिक स्वास्थ्य भवन शिवाजी नगर पाली
-नया बस स्टैंड परिसर पाली
-रामदेव रोड शीतला माता मंदिर सामुदायिक भवन, पाली