Maharana Pratap Jayanti 2023 : पाली। शहर के जूनी कचहरी में सोमवार को महाराणा प्रताप की 483वीं जन्म जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विभिन्न संगठनों की ओर से वाहन रैली व जुलूस भी निकाला गया।
महाराणा प्रताप जन्म स्थली विकास समिति के अध्यक्ष शैतान सिंह सोनगरा ने बताया कि जूनी कचहरी में महाराणा प्रताप की 483वीं जन्म जयंती उत्साह के साथ मनाई गई। विभिन्न संगठनों की ओर से शहर के विभिन्न मार्गों से वाहन रैली व जुलूस भी निकाला गया। इसके बाद महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया।
केसरिया साफा पहनकर पहुंची युवतियां
महाराणा प्रताप की जयंती पर बड़ी संख्या में युवतियां व महिलाएं केसरिया साफा पहनकर पहुंची। इन्होंने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। इस दौरान महाराणा प्रताप के जयकारे भी लगाए।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर नगर परिषद सभापति रेखा भाटी, शिवसेना शिंदे पार्टी के जिला प्रमुख तखतसिंह सोलंकी, शिवसेना के जिला प्रमुख सोहनसिंह राव, महाराणा प्रताप कमांड़ो फोर्स के अध्यक्ष लक्षमण सिंह कुंपावत, समिति के संयोजक उगमराज सांड, आर्यवीर दल के महेश बागड़ी, प्रवक्ता रितेश छाजेड़, युवा नेता दीपक सोनी सहित भाजपा, विश्व हिन्दू परिषद, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पांतजली योग पीठ, बजरंग दल, दुर्गावाहिनी के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।