
education department: प्रदेश के इन गांवों में अंग्रेजी में बात करेंगे बच्चे
प्रदेश के गांवों में रहने वाले विद्याथीZ आने वाले कुछ दिनों में फर्राटेदार अंग्रेजी में बात करेंगे। उनका बोलने का लहजा पूरी तरह बदल जाएगा। कारण है प्रदेश में लगातार स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम में बदलना। प्रदेश के 517 राजकीय विद्यालयों को इसी सत्र से अंग्रेजी माध्यम में रूपान्तरित किया है। इनमें इस सत्र से कक्षा एक से पांचवीं तक की कक्षाएं अंग्रेजी माध्यम में शुरू की जाएगी। इनमें 12 स्कूल ऐसे है, जो पहले से अंग्रेजी माध्यम में बदले जा चुके थे। उनमें कक्षा छह से आठ तक की कक्षाएं शुरू होगी। पाली में महज चार स्कूल को रुपान्तरित किया है। वहीं जालोर में तीन स्कूल को बदला है। सिरोही में काेई भी स्कूल अंग्रेजी माध्यम का इस सूची में शामिल नहीं है।
इन जिलों में इतने स्कूल रुपान्तरित
प्रदेश में सबसे अधिक 90 स्कूल जयपुर जिले में रुपान्तरित किए है। इसके अलावा अजमेर में 14, अलवर में 42, बांसवाड़ा में 2, बाड़मेर में 15, भरतपुर में 33, भीलवाड़ा में 2, बीकानेर में 25, बूंदी में 2, चित्तौड़गढ़ में 7, चूरू में 8, दौसा में 20, डूंगरपुर में 10, गंगानगर में 20, हनुमानगढ़ में 24, जैसलमेर में 1, जालोर में 3, झूंझनूं में 20, जोधपुर में 21, करौली में 14, कोटा में 16, नागौर में 28, पाली में 4, सीकर में 23, टोंक में 15, उदयपुर में 24, बारां में 7, धौलपुर में 19, राजसमंद में 6, सवाई माधोपुर जिले में 12 स्कूल अंग्रेजी माध्यम के बनाए है।
पाली में ये स्कूल रुपान्तरित
-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिसरवादा, सोजत
-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आउवा, मारवाड़ जंक्शन
- डॉ. एमएस लोढ़ा राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेला दरवाजा, पाली
-राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गुड़ा भोपा, मारवाड़ जंक्शन
जालोर में इन स्कूलों को बदला
-राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय दांता, सरनाऊ
-राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भटियाणी मंदिर, सायला
-राजकीय प्राथमिक वि
Published on:
28 Jul 2023 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
