
IT Raid in Pali : पाली में इनकम टैक्स की बड़ी छापेमारी, व्यापारियों के कई ठिकाने खंगाल रहे अधिकारी
पाली में आयकर विभाग की टीमों की ओर से छापेमारी की जा रही है। आयकर विभाग की कार्रवाई इंडस्ट्री एरिया से जुडे व्यापारियों के ठिकानों पर चल रही है। रेड के दौरान फैक्ट्री में काम करने वाली लेबर को गेट से बाहर ही रखा गया है। पूरी औद्योगिक इकाई में इस वक्त सर्च ऑपरेशन जारी है।
पाली के नामचीन उद्यमी गोगड़ के घर और फेक्ट्रियों पर आयकर विभाग के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं। गोगड़ की चार फैक्ट्री, तीन मकान पर आईटी की टीमें पहुंची हैं। इतना ही नहीं, फैक्ट्री के मुनीम के यहां भी जांच की जा रही है। आयकर विभाग की इस कार्रवाई से अन्य उद्यमियों में हड़कंप मचा हुआ है। करीब 30 से अधिक लोगों की टीम ने पाली में मंगलवार तड़के रेड मारी है।
25 से 30 गाडियों में पहुंचे अधिकारी
जानकारी के अनुसार आयकर विभाग के अधिकारी करीब 25 से 30 गाड़ियों में बैठकर रेड करने पाली पहुंचे हैं। ब्यावर जिले के रायपुर उपखंड के पिपलिया कला में दो औद्योगिक इकाई पर भी इनकम टैक्स ने छापा मारा है। सगे भाईयों की ये दोनों इकाइयां आमने सामने हैं।
2016 में भी हुई थी कार्रवाई
2016 में भी इसी तरह गोगड के घर और फेक्टि्यों पर आय से अधिक सम्पती को लेकर कार्रवाई हो चुकी है। आपको बता दे गोगड परिवार पाली का नामचीन परिवार है। जो जिले के बड़े भामाशाह के रूप में जाने जाते है।
Updated on:
12 Dec 2023 11:32 am
Published on:
12 Dec 2023 10:47 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
