16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली

VIDEO : 150 फीट गहरी खाई में गिरी कार में लगी आग, चार से पांच धमाके, एक व्य​क्ति जिंदा जला

-उदयपुर जिले के सायरा थाना क्षेत्र के राणकपुर घाट सेक्शन एक की घटना

Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Apr 04, 2022

पाली/सादड़ी। उदयपुर जिले के सायरा थाना क्षेत्र अधिनस्थ राणकपुर घाट सेक्शन में एक कार गहरी खाई में गिर गई। इसके बाद कार में आग लग गई। सूचना के बाद सादड़ी पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। जली कार के चैसिस नम्बर से मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है।

सायरा थानाधिकारी उम्मेदिलाल ने बताया कि सुबह 5 से साढ़े 6 बजे के बीच एक इनोवा कार सादड़ी से सायरा की तरफ जा रही थी। जो झाला छतरी से पहले विकट मोड़ पर 100 से 150 फिट गहरी खाई में उतरकर एक पेड़ के सहारे टिकी कार में भीषण आग लग गई। कार में सवार एक व्यक्ति जिंदा जल गया। जलती कार में चार से पांच जोरदार विस्फोट की आवाज पर ग्रामीण व वनकर्मिको ने मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सादड़ी से नगरपालिका की दमकल गाड़ी मंगवाकर आग बुझाई गई। ईगल रेस्क्यू टीम संयोजक जितेन्द्रसिंह राठौड़, रफीक, विमलपूरी, अशोक, प्रतीक रामावत, वीरेंद्रप्रताप की मदद से गाड़ी में सवार व्यक्ति जो पूरी तरह जल गया उसके शव को कड़ी मशक्कत व गाड़ी की फाटक तोड़बाद बाहर निकाला गया है। जली कार के चैसिस नम्बर से मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है।