
पाली शहर के कई मोहल्ले घोषित किए बफर जोन, पांच मौखा पुलिया क्षेत्र में लगाया कर्फ्यू
पाली। शहर सहित जिले में कोरोना पॉजिटिव [ Corona positive ] मरीजों की संख्या बढऩे के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। शहर के कई मोहल्लों व बाजारों को बफर जोन घोषित कर दिया है। प्रशासन ने जगह-जगह बांस की बल्लियां लगाकर पुलिस कर्मियों को तैनात किया है। शहर के पांच मौखा पुलिस क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है।
ये एरिये होंगे बफर जोन में
शहर का रुई कटला, पुराना बस स्टैण्ड, सुराणा सराय क्षेत्र, भैरूघाट से गांधी मूर्ति, राणा प्रताप चौक, मण्डिया रोड भाटी मार्केट तक, नवलखा रोड, पुरानी सब्जी मण्डी, प्यारा चौक व गोल निम्बड़ा को बफर जोन घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों में जीरो मोबिलिटी रहेगी। इसके अलावा भटवाड़ा, रेलवे स्टेशन क्षेत्र, उम्मेद मिल क्षेत्र, सुपर मार्केट, रेलवे स्टेशन भटवाड़ा से अण्डरब्रिज तक, मिल चाली, सुभाष नगर बी, सर्वोदय नगर प्रथम भाग व सुभाष सर्कल क्षेत्र भी बफर जोन में है।
यहां लगाया कर्फ्यू
पाली शहर के पांच मौखा पुलिया से जुड़े क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। शहर के पांच मौखा पुलिया, करणसिंह की चाली क्षेत्र, पुष्पा जैन स्मारक क्षेत्र, माली समाज भवन, लाखोटिया रोड, पांच मौखा पुलिया के पीछे का क्षेत्र, नागा बाबा मंदिर बगेची मार्केट क्षेत्र में आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध है।
Published on:
05 May 2020 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
