26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raksha Bandhan 2023 : सज गया बाजार, लौटी रौनक, देखें वीडियो…

Raksha Bandhan Festival 2023 : बाजारों में सजने लगी है तरह-तरह की राखियां तथा राखियों की बिक्री के लिए शहरी एवं ग्रामीण अंचल के ग्राहकों की बढ़ी चहल-पहल।

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Aug 24, 2023

Raksha Bandhan 2023 : सज गया बाजार, लौटी रौनक, देखें वीडियो...

शहर की एक दुकान से राखियां खरीदती महिलाएं व युवतियां।

Raksha Bandhan Festival 2023 : पाली शहर सहित जिले के कई कस्बों में इन दिनो रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजार गुलजार नजर आ रहे है। पर्व को लेकर बाजारों में तरह-तरह की राखियां सजने लगी है तथा राखियों की बिक्री के लिए शहरी एवं ग्रामीण अंचल के ग्राहकों की चहल-पहल बढ़ गई है। राखी के साथ पानी के नारियल की बिक्री शुरू हो गई।

सोजत कस्बे के व्यापारी शिवलाल, भरत व दिनेश निकुंम ने बताया कि मुख्य बाजार में विभिन्न रंगों, धागो व अलग-अलग डिजाइनों में आकर्षक राखियां बिकने आई है। जिससे बाजारों में रोनक लौटने लगी है। बाजार में बच्चों में जहां कार्टून राखियों का क्रेज हैं, वही चांदी की राखियों में भी महंगाई का हल्का तडक़ा है, लेकिन भाई-बहिन के पवित्र इस त्योहार में बहनें अपने भाई की कलाई पर अच्छी से अच्छी राखी सजाने के लिए आतुर है।

नगर के मुख्य बाजार, रंगोली चॉइस, चांदपोल गेट, सब्जी मंडी समेत अन्य क्षेत्रों में राखियों की शॉप लगी हुई है। जहां पर एक से बढकऱ एक शानदार राखियां बिकने को आई है। बाजार में विभिन्न दुकानों पर बच्चों द्वारा जहां छोटा भीम, डॉरीमोन, बाल हनुमान की राखियां पसंद की जा रही है। उम्र दराज बहिनें आज भी अपने भाई की कलाई पर बांधने के लिए रेशम की डोर और मेरे भैया स्टीकर वाली राखी बाजार में तलाश रही है।