23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : बैलगाड़ी पर बारात लेकर दुल्हनियां लेने निकला दूल्हा, बारातियों ने डीजे पर जमकर लगाए ठुमके

-नौ बैलगाड़ी [ Belgadi ] पर निकली बारात को देखने उमड़े लोग- पाली जिले के रायपुर से दस किलोमीटर दूर कुशालपुरा गई बारात

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jan 30, 2020

VIDEO : बैलगाड़ी पर बारात लेकर दुल्हनियां लेने निकला दूल्हा, बारातियों ने डीजे पर जमकर लगाए ठुमके

VIDEO : बैलगाड़ी पर बारात लेकर दुल्हनियां लेने निकला दूल्हा, बारातियों ने डीजे पर जमकर लगाए ठुमके

पाली/रायपुर मारवाड़। राजस्थान के पाली जिले के रायपुर कस्बे के मुख्य बाजार से लेकर मेगा हाइवे का मार्ग बैलों के गले में बंधे घुंघरू की झनकार से गूंज उठा। मौका था बैलगाड़ी पर निकली अनोखी बारात का। जिसमें दूल्हे सहित सभी बाराती बैलगाड़ी पर सवार थे। नौ बैलगाड़ी कतार में निकली। सजे धजे बैलों के गले में बंधे घुंघरू की झनकार खुशी के माहौल में चार चांद लगा रहे थे। रायपुर से रवाना होकर कुशालपुरा के लिए निकली इस अनोखी बारात को देखने कस्बेवासी उमड़ पड़े।

कस्बे के झूठा बाइपास मार्ग स्थित घांचीयों का गोरवा बेरा निवासी किसान भगाराम घांची के बेटे उत्तम सोलंकी का विवाह कुशालपुरा निवासी श्यामलाल घांची की बेटी पूजा से तय हुआ। दोपहर में कस्बे से बारात रवाना हुई। दूल्हे उत्तम ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए 60 साल पुराने इतिहास को दोहराया। उत्तम ने अपने लिए लग्जरी कार व बारातियों के लिए बस की व्यवस्था करने की बजाय नौ बैलगाड़ी मंगवाई। दूल्हा बना उत्तम सबसे आगे चल रही बैलगाड़ी पर सवार हुआ। जबकि आठ अन्य बैलगाड़ी पर बाराती सवार हुए।

व्यापारी भी निकल आए दुकानों से बाहर
बारात जब मुख्य बाजार से बस स्टैण्ड होते हुए निकली तो व्यापारी भी इस अनोखी बारात को निहारने दुकानों से बाहर निकल आए। बारात मेगा हाइवे पर लिलाम्बा होते हुए कुशालपुरा पहुंची। बैलगाड़ी पर इस बारात को दस किलोमीटर की दूरी तय करने में करीब तीन घंटे का समय लगा। इस बारात में शामिल ऐसे कई बाराती थे जो पहली बार बैलगाड़ी पर सवार होकर निकले थे।

नहीं थे संसाधन
एक दौर वह भी गुजरा था, जब कस्बे में संसाधन नहीं हुआ करते थे। उस दौर में बारात बैलगाड़ी पर ही जाती थी। आज उत्तम ने उसी दौर को दोहराया है। इस अनोखी बारात की चर्चा न केवल स्थानीय कस्बे बल्कि पूरे क्षेत्र में रही। उधर, कुशालपुरा जब बारात पहुंची तो वहां पर भी लोगों में बारात को निहारने का क्रेज इसी तरह का देखने को मिला।

प्रवासीबंधु भी हुए शरीक
दूल्हा उत्तम चैन्नई में व्यवसाय करता है। इस शादी में चैन्नई से उत्तम के काफी दोस्त भी यहां पहुंचे हैं। इस अनोखी बारात में शामिल वर पक्ष के रिश्तेदारों के साथ परिचित भी काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। इधर, बैलगाड़ी पर बारात ले जाकर उत्तम ने पर्यावरण संरक्षण का भी अच्छा खासा संदेश दिया है।

बड़ी खबरें

View All

पाली

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग