19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवाहिता ने थाने में दर्ज कराया मामला, अपहरण कर दो साल तक बंधक बनाने व सामूहिक बलात्कार का लगाया आरोप

- विवाहिता ने बेटे को दिया जन्म

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Aug 17, 2021

विवाहिता ने थाने में दर्ज कराया मामला, अपहरण कर दो साल तक बंधक बनाने व सामूहिक बलात्कार का लगाया आरोप

विवाहिता ने थाने में दर्ज कराया मामला, अपहरण कर दो साल तक बंधक बनाने व सामूहिक बलात्कार का लगाया आरोप,विवाहिता ने थाने में दर्ज कराया मामला, अपहरण कर दो साल तक बंधक बनाने व सामूहिक बलात्कार का लगाया आरोप,विवाहिता ने थाने में दर्ज कराया मामला, अपहरण कर दो साल तक बंधक बनाने व सामूहिक बलात्कार का लगाया आरोप

पाली। जिले के देसूरी थाने में एक विवाहिता ने कुछ लोगों के खिलाफ दो साल पहले अपहरण करने व सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज कराया। मामले की जांच सीओ बाली हिमांशु जांगिड़ कर रहे हैं।

देसूरी थाना क्षेत्र निवासी पीडि़ता ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि 16 अक्टूबर 2019 को बेटी की तबीयत खराब होने पर वह उसे लेकर नाडोल अस्पताल के लिए घर से निकली। कोई वाहन नहीं मिला तो पैदल ही चलती रही। इस दौरान एक जीप आकर रुकी। सवारी जीप समझ वह अपनी बेटी के साथ उसमें बैठ गई। जीप में 5 लोग पहले से बैठे थे। जीप को वे बाड़मेर के पास एक कृषि कुएं पर ले गए। जहां एक कमरे में उसे और उसकी बेटी को बंद कर दिया।

बुच कलां गांव पीपाड़ सिटी निवासी बींजाराम पुत्र गवरीलाल बावरी ने चाकू दिखाकर उसके साथ कई बार बलात्कार किया। साथ ही ओमाराम, दिनेश, सोमाराम को उसकी निगरानी में लगा दिया। जिससे वह भाग भी नहीं सकी। करीब एक साल तक यहां बंधक बनाकर रखा। एक दिन बंींजाराम का रिश्तेदार खुवापुरा निवासी रामस्वरूप पुत्र गोरधनलाल बावरी आया। उसने भी जबरदस्ती बलात्कार किया। उसके अश्लील फोटो खींच लिए। फिर धमकी देकर कई बार बलात्कार किया।
बाद में पीडि़ता को बींजाराम अपने घर बुचकला ले आया। उसके बंधक बनाकर रखा। वह गर्भवती हो गई। बाद में एक बेटे को जन्म दिया। अब देसूरी पुलिस उसे 15 अगस्त को छुड़ाकर देसूरी लाई। मामले की जांच जारी है।