11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मेघदूत एप किसानों के लिए वरदान साबित होगा

- भारतीय कृषि मंत्रालय ने मेघदूत एप लांच किया- किसानों को हिन्दी व अंग्रेजी भाषा में मिलेगी बारिश व मौसम की सटीक जानकारी

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jul 25, 2020

मेघदूत एप किसानों के लिए वरदान साबित होगा

मेघदूत एप किसानों के लिए वरदान साबित होगा

पाली। जिलेभर के किसान अब मौसम सम्बंधी भविष्यवाणियों से अपटेड रहेंगे। कृषि पैदावार [ Agricultural yield ] के लिए मौसम का फसलों के लिए अनुकूल होना नितांत आवश्यक है। किसानों को मौसम के पूर्वानुमान के बारे में जानकारी [ Weather information ] होना भी जरुरी है। क्योंकि फसलों की बुवाई [ Sowing of crops ] से लेकर कटाई तक प्रत्येक कृषि क्रिया पर मौसम का बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है।

मौसम फसलों के अनुरूप नहीं होने की वजह से फसलों के खराब होने के आसार अधिक हो जाते हैं, जिससे किसानों को अधिक नुकसान उठाना पड़ता है। भारतीय कृषि मंत्रालय [ Indian Ministry of Agriculture ] ने किसानों के लिए मेघदूत मोबाइल एप [ Meghdoot Mobile App ] जारी किया है। यह मोबाइल एप किसानों को मौसम के पूर्वानुमान की सूचना देगा। गौरतलब है कि आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहेगा, बारिश कब और कितनी होगी व यह समय फसलों के लिए उपयुक्त है या नहीं आदि की जानकारी किसानों को होना बहुत जरुरी है।

सप्ताह में दो दिन मौसम सम्बंधी जानकारी अपटेड होगी
मेघदूत एप किसानों के लिए बहुआयामी मददगार सिद्ध होगा। इससे किसान कृषि व्यवसाय में मौसम के अनुसार विभिन्न कृषि क्रियाकलाप कर सकेंगे। इसके साथ ही मौसम की वजह से होने वाले नुकसान को भी कम कर सकेंगे। मेघदूत एप पर मंगलवार व शुक्रवार हिन्दी व अंग्रेजी भाषा में अपने-अपने क्षेत्र की मौसम सम्बंधी जानकारी का बुलेटीन जारी होगा।

बारिश व तापमान की जानकारी मिलेगी
अपने-अपने जिलों में आने वाले दिनों में उच्चतम व न्यूनतम तापमान, हवा की गति सापेक्षित आद्ररता व बारिश की जानकारी दी जाएंगी। ऐसे में खराब मौसम होने के कारण किसानों को उपज में खराबे से होने वाला नुकसान कम हो सकेगा और उनकी आय में वृद्धि होगी।

किसान को फायदा मिलेगा
मेघदूत एप से किसानों को मौसम सम्बंधी जानकारी मिलने से किसानों को काफी फायदा होगा। किसानों को नुकसान नहीं होगा। बारिश, हवा व तापमान की पूर्व जानकारी मिलने से फसल उत्पादन पर भी असर पड़ेगा। किसान मौसम के मामले में अपटेड रहेंगे। -डॉ. मनोज अग्रवाल, सहायक निदेशक कृषि विभाग पाली