
Family planning...पढ़ लिख जाने के बाद भी भ्रांति पड़ रही भारी
राजीव दवे
देश व प्रदेश में बढ़ रही जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए सरकार सालों से परिवार नियोजन को लेकर जागरूकता लाने की कोशिश कर रही है। लोग इसके प्रति आकृष्ट तो हुए, लेकिन परिवार नियोजन की पूरी जिम्मेदारी महिलाओं ने ही उठा रखी है। पाली जिले में पांच साल के आंकड़ों को देखे तो महिलाओं की तुलना में महज 0.44 प्रतिशत पुरुषों ने ही नसबंदी करवाई है। पाली जिले में वर्ष 2019 से मई 2023 तक महज 130 पुरुषों ने नसबंदी करवाई है। वहीं 29 हजार 327 महिलाओं ने नसबंदी करवाई है।
12 सप्ताह का रखना होता है ख्याल
विशेषज्ञों के अनुसार पुरुष नसबंदी में स्पर्म की नली को बंद कर दिया जाता है। पुरुष के नसबंदी कराने पर 12 सप्ताह तक ख्याल रखने की जरूरत होती है। इसके बाद वह सामान्य िस्थति में लौट आता है।
टॉपिक एक्सपर्ट...पुरुष नसबंदी अधिक सुविधाजनक
नसबंदी करवाने में पुरुषों व महिलाओं की सोच बड़ी जिम्मेदार है। हमारे यहां सोचा जाता है कि पुरुष के नसबंदी कराने पर नपुंसकता आ सकती है। जो महज एक भ्रांति है। इसी भ्रांति के कारण अधिकांश महिलाओं की नसबंदी करवाई जाती है। वास्तव में पुरुष नसबंदी महिलाओं की तुलना में अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित है। इसमें महज पांच मिनट का समय लगता है और एक निडल शरीर में जाए जितना चीरा लगाना होता है। महिलाओं की नसबंदी में तो एनेिस्थसिया तक देना पड़ता है। उनमे इंफेक्शन का भी कई बार खतरा रहता है।
डॉ. बालगोपाल भाटी, विभागाध्यक्ष, गायनिक विभाग, मेडिकल कॉलेज, पाली
भ्रांति के कारण बड़ा अंतर
पुरुष व महिला नसबंदी में भ्रांति के कारण बड़ा अंतर है। चिकित्सा विभाग की ओर से लोगों को समझाया व प्रेरित किया जाता है। इसके बावजूद पुरुष नसबंदी को तैयार नहीं होते। कई महिलाएं भी पति की नसबंदी को स्वीकार नहीं करती है।
डॉ. इन्द्रसिंह राठौड़, सीएमएचओ, पाली
...............................................................................
पाली जिले में नसबंदी का आंकड़ा
वर्ष......पुरुष.......महिला
2019...52...........8047
2020...36...........7335
2021...26...........8061
2022....11...........2698
2023....5..............3186
........................................................
पाली में अनुमानित जनसंख्या @ 2023
अनुमानित जनसंख्या : 2,363,177
पुरुषों की अनुमानित जनसंख्या : 1,189,284
महिलाओं की अनुमानित जनसंख्या : 1,173,893
....................................................................
2011 में पाली की कुल आबादी: 2,037,573
2011 में पुरुषों की जनसंख्या : 1,025,422
2011 में महिलाओं की जनसंख्या : 1,012,151
Published on:
05 Jun 2023 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
