21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

weather update: कोहरे के आगोश में पाली, सर्द हवा से छूटी कंपकपी

मौसम विभाग ने जारी किया था कोहरे का यलो अलर्ट

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Jan 09, 2024

weather update: कोहरे के आगोश में पाली, सर्द हवा से छूटी कंपकपी

पाली जिले के बाबरा क्षेत्र में छाया घना कोहरा।

पाली में मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया था। जिले में सुबह से घना कोहरा छाया है। कई जगह पर दृश्यता बहुत कम है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह के सवा नौ बजने के बावजूद कोहरा छंटा नहीं है। उधर, आसमान में बादल छाए है और सर्द हवा चल रही है। जिससे लोगों को धुजणी छूट गई है। बादलों के कारण तापमापी में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस बता रहा है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के तापमान में आने वाले सात दिन में अधिक बदलाव आने की संभावना नहीं है।

बादल छाए रहेंगे
पाली की तरह ही जालोर सिरोही में भी सर्द मौसम है और कोहरा छाया हुआ है। आसमान में बादल छाए हुए है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के चूरू, हनुमानगढ़ व गंगानगर में भी कोहरा छाया रह सकता है। पूर्वी राजस्थान के भी अधिकांश जिलों में कोहरा छाने के साथ बरसात की भी संभावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं आएगा। बादल छाए रहेंगे।