19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिहिरगढ़ ने एक बार फिर से पूरे देश का नाम विश्व में रोशन किया

विश्व में पहले नम्बर का खिताब जीता मिहिरगढ़ ने वल्र्ड बुटीक अवार्ड से नवाजा मिहिरगढ़ को

2 min read
Google source verification
mihirgarh

रोहट.

रोहट व पाली पूरे देश का नाम मिहिरगढ़ ने एक बार फिर से विश्व में रोशन किया है। पूरे देश की होटलों को पीछे छोड़ते हुए मिहिरगढ़ होटल ने एक बार विश्व में नम्बर वन होने का खिताब जीता। दो दिसम्बर को स्वीटजरलैंड में आयोजित 11वां वल्र्ड लक्जरी बुटीक होटल कार्यक्रम में मिहिरगढ़ होटल ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए अवार्ड जीता। रोहट क्षेत्र के खांडी गांव के निकट स्थित मिहिरगढ़ होटल मारवाड़ की सुनहरी रेत सेे बनाई गई है। मिहिरगढ़ एक विशेष नौ बुटीक होटल है। इस होटल की बनावट व सुन्दरता यहां पर बार-बार सैलानियों को आने पर मजबूर कर देती है। विश्व में सभी लक्जरी होटलों को लेकर वोटिंग हुई थी। इस वोंटिग के आधार पर मिहिरगढ़ होटल पूरे विश्व भर में प्रथम स्थान पर रही। इसका अवार्ड २ दिसम्बर को स्वीटजरलैंड में आयोजित समारोह में मिहिरगढ़ के प्रतिनिधि के रूप में इंडियन कांटेनेट के प्रेजीडेन्ट मिस्टर योंग ने अवार्ड प्राप्त किया।

तीसरी बार मिला नम्बर वन का खिताब

मिहिरगढ़ होटल को वल्र्ड बुटीक अवार्ड तीन वर्ष से मिल रहा है। वर्ष 2013 में मिहिरगढ़ ने यह अवार्ड जीता था। इसके बाद वर्ष 2016 व 2017 में भी मिहिरगढ़ ने नम्बर वन खिताब अपने नाम किया।

दुनिया भर में प्रसिद्ध मिहिरगढ़

रोहट क्षेत्र के खांडी में स्थित मिहिरगढ़ विश्व भर में प्रसिद्ध है। मिहिरगढ़ में ठहरने के लिए देश सहित विदेशों से भी पर्यटक यहां पर पहुंचते हैं। कई राजनेता व प्रसिद्ध हस्तियां भी आ चुकी हैं। कई विदेशी देशों के राष्ट्रपति, गायक कलाकार मेडोना व अभी डेनमार्क के पूर्व उप प्रधानमंत्री के पुत्र की बारात भी मिहिरगढ़ में ही ठहरी।

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी

पाली. अयोध्या में बाबरी के ढांचे को तोडऩे के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सोमवार को बजरंग दल ने आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। प्रखण्ड मंत्री सत्यनारायण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस साल 6 दिसंबर को बाबरी विध्वसं के 25 साल पूरे हो रहे हैं। आतिशबाजी कार्यक्रम के दौरान हिन्दू समाज को एकत्रित करने का आह्वान किया गया। दल की ओर से मंगलवार शाम छह बजे पुराना बस स्टैण्ड पर आतिशबाजी की जाएगी। कार्यक्रम में जिला अखाड़ा प्रमुख नीरज सोनी, नगर सह संयोजक प्रवीण सीरवी, नगर विद्यार्थी प्रमुख मनीष सेन, बाला, ओमप्रकाश वैष्णव, भावेश राठौड़, भैरूलाल बंजारा, जितेंद्र राव आदि मौजूद रहे।