23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां बदमाशों ने रात को घर में घुसकर की फायरिंग, बुजुर्ग को बनाया मुर्गा

पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर पांच जनों के खिलाफ मामला दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Nov 08, 2023

राजस्थान में यहां बदमाशों ने रात को घर में घुसकर की फायरिंग, बुजुर्ग को बनाया मुर्गा

पाली जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के सलोदरिया में फायरिंग के दौरान खाली पड़ा कारतूस।

पाली जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के सलोदरिया गांव में रात को घर में घुसकर फायरिंग कर दहशत फैलाने और उत्पात मचाने का मामला सामने आया है। घटना तीन दिन पूर्व की बताई जा रही है। पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया है।

थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह ने बताया कि सलोदरिया निवासी राजदुलारी पत्नी छगनलाल माली ने 4 नवंबर को थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि 3 नवंबर को रात 10 बजे वह अपनी दो पुत्रियों और ससुर के साथ घर पर थी। इस दौरान पोमावा निवासी ओमकारसिंह और बांकली निवासी केशरसिंह अपने तीन साथियों के साथ गाडी में सवार होकर आए। वही हाथ में धारदार हथियार, 12 बोर गन लेकर घर में घुसते हुए सामान बिखेरा और बिजली मीटर तोड़ दिया। अपशब्दों का उपयोग करते हुए उसके और ससुर के साथ मारपीट की।

रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने उसके ससुर को मुर्गा बनाया। उसने विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने जान से मारने फायरिंग की। नीचे बैठने से बच गई। इस दौरान बेरे पर कार्य करने वाला भूपेन्द्र देवासी खाना खाने आया। उसे देखकर सभी आरोपी भाग गए। आरोपियों ने पूर्व की रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच सहायक उप निरीक्षक मांगीलाल को सौंपी है।