
प्रशिक्षण शिविर में मेट को बताया मनरेगा की मुख्य धुरी
पाली/निमाज। जिले के निमाज कस्बे के राजीव गांधी सेवा केंद्र सभागार में मनरेगा योजना के अंतर्गत नए मेटों के चयन को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर [ MNREGA training camp ] का आयोजन सरपंच दिव्याकुमारी एवं विकास अधिकारी डॉ. महेन्द्र सिंह मेहता की मौजूदगी में किया गया।
इस मौके पर विकास अधिकारी मेहता ने कहा कि मनरेगा में मेट मुख्य धुरी होते हैं। मेटो की मुख्य भूमिका होती है। मेटो की भी जिम्मेदारी है कि टास्क पूरा करवाकर श्रमिको को पूरी मजदूरी दिलाए।
सहायक विकास अधिकारी बगदाराम गोयल ने बताया कि गरसम पंचायत निमाज, आसरलाई, टूंकडा, फूलमाल , मोहराई आदि के मेटो ने भाग लिया। जेटीए नाथूराम बालोटिया, रोजगार सहायक शोभाग मकराणा, एफई एस के प्रशिक्षक केशर सिंह ने मेटो की भूमिका, दायित्व, साइट, माप, श्रमिको के नियोजन केसाथ मनरेगा।आदि की जानकारी दी। प्रशिक्षण के बाद मेटो को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया।
इस दौरान पूर्व सरपंच भगवतीसिंह उदावत, ग्राम विकास अधिकारी आरती चोरडिया, सुरेंद्र सिंह , उम्मेद सिंह चारण, सहायक सुरेंद्र मेहरा आदि भी मौजूद रहे।
Published on:
19 Jun 2020 06:13 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
