30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Monsoon 2024: राजस्थान के इस जिले में 34 बांध लबालब, गांवों में लहलहाएगी फसल

Monsoon 2024: पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध का जल स्तर भी उसके सहायक सेई से जल आवक होने के कारण लगातार बढ़ रहा है। बांध का गेज 55 फीट पहुंच गया है।

2 min read
Google source verification

पाली

image

Rakesh Mishra

Sep 23, 2024

dam in pali

Pali News: पाली जिले में इस साल झमाझम बरसात से बांधों की दीवारें फांद कर पानी कलकल की ध्वनि के साथ नदियों में बह चला। जो अभी तक बह रहा है। इससे नदियों के साथ बहाव क्षेत्र में आने वाले कुएं रिचार्ज हुए है। इसके साथ ही बांधों में भरपूर पानी होने से सिंचाई भी बेहतर होगी। जिले में अभी 34 बांध लबालब हैं या उन पर चादर चल रही है।

उनसे ही जिले के 134 से अधिक गांवों व उनके आस-पास के खेतों में सिंचाई होगी। जिले के दूसरे सबसे बड़े सरदारसमंद बांध से सबसे अधिक 16 से अधिक गांवों में सिंचाई का पानी मिलेगा। वहीं पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध का जल स्तर भी उसके सहायक सेई से जल आवक होने के कारण लगातार बढ़ रहा है। बांध का गेज 55 फीट पहुंच गया है। इस बांध से पाली के साथ ही सिरोही व आहोर क्षेत्र के गांवों में भी सिंचाई होती है।

इन बांधों पर हुई अधिक बरसात

जवाई बांध पर 744 एमएम बरसात हुई। वहीं सरदारसमंद पर 821 एमएम, हेमावास पर 1238, रायपुर लूनी पर 988, खारड़ा पर 875, फुलाद पर 923, गिरीनंदा पर 938, गजनई पर 841, सादड़ी पर 917, बाणियावास पर 950, मुथाणा पर 806 एमएम बरसात हुई। जवाई के सहायक सेई बांध पर 806 एमएम बरसात हुई। सेई बांध का गेज अभी करीब 9 मीटर के करीब है।

इन बांधों से इन गांवों के क्षेत्र व आसपास होगी सिंचाई

सरदारसमंद: सरदारसमंद, माडपुरिया, चंदलाई, पिपलिया की ढाणी, झीतड़ा, भाकरीवाला, अरटिया, नई ढाणी, इन्द्रोका की ढाणी, काला पीपल की ढाणी, निम्बली उर्रा, बागड़ियां, मंडली दर्जीयान, ढाबर, दुदिया, बांडाई, सरदारसमंद फार्म
हेमावास: मानपुरा, मंडली, आकेली, पाली शहर, रामासिया, गुडलाई, काण्दरा, गुलाबपुरा, गिरादड़ा, रूपावास, मुलियावास, राउनगर
खारड़ा: खारड़ा, बांडाई, चोटिला, बिट्ठू
रायपुर लूनी: दीपावास, रायपुर, बर, लिलाम्बा, बिराठिया, बोगासनी, खेड़ा देवगढ़, मादेलाओ की ढाणी, बली
मीठड़ी: गुड़ा मानसिंह, गुड़ा देवीसिंह, पादरला, बीजापुर, सेवाड़ी
ढारिया: डुठारिया, इटंदरा मेड़तियान, सेदरिया, ओडवारिया, हीरणखुरी, पादरली तुर्कान
बाणियावास: बाणियावास, खारड़ी, पड़ासला कला, पड़ासला खुर्द, तालका, जाडन जागीर
राजसागर चौपड़ा: नयागांव, चौपड़ा, चांदसनी, पांचवा कलां
बांडी नेहड़ा: फेंकारिया, दीवांदी, मुरड़िया, नेहड़ा, साजी
गजनई: गजनई, गुड़ा रामसिंह, गुड़ा बींजा, लाडपुरा, सालरमाला, केलवाद
सादड़ी: भादरस, प्रतापगढ़, सादड़ी
गिरीनंदा: गिरी, खोखरी, खेरा मामावास, हाजीवास, नाहरपुरा, मेसिया, बूटिवास, चावान्दिया
मालपुरिया कानावास: मालपुरिया खुर्द, कानावास
कंटालिया: बोरिमादा, कंटालिया, थल, झींझाड़ी
गिरोलिया: गिरोलिया, वायद, बींझा, उंदरा, राणा, जैतपुर
सिरियारी: सिरियारी, निम्बली मांडा
काणा: आना, गिरली, काणा
बाबरा: कालपुरा, बाबरा, पाटन, देवगढ़
फुलाद: फुलाद, आसन मेलारा, चौकड़िया, गुड़ा शुरसिंह, पुरानी फुलाद
घोड़ादड़ा: नारलाई, अनेवा, माडपुर, केसूली
राजपुरा: राजपुरा, मांडीगढ़
केसूली: केसूली, अटाटिया
कोट: कोट बालियान, केरापुरा, टिपरी
सेली की नाल: देसूरी, घाणेराव
लाटाड़ा: लाटाड़ा
हरिओम सागर: देसूरी
जूना मलारी: जूना, मालारी, बिलिया
वायद: वायद, बस्सी
पीपला: सेवाड़ी
बोमादड़ा पिक-अप वियर: हेमावास बांध, खारड़ा बांध
साली की ढाणी: सुदेलाव, साली, भावनगर
लोर्डिया: पाली शहर
जोगड़ावास प्रथम व द्वितीय: राजकियावास

यह भी पढ़ें- Jawai Dam: कभी पाली की प्यास बुझाने के लिए चलानी पड़ती थी वाटर ट्रेन, अब जवाई बांध में आ चुका है इतना पानी

Story Loader