
,
Rajasthan Monsoon Update : राजस्थान में 48 घंटों के भीतर मानसून सभी जिलों को तर-बतर कर देगा। बड़ी बात यह है कि बुधवार को मानसून की भारी बारिश का असर 15 जिलों पर दिखाई देगा। जबकि तीन से चार जिलों में अति भारी बारिश होगी। उधर, शाम तक 30 जिले मानसून की बारिश का मेघ मल्हार गाएंगे। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 29 जून को प्रदेशभर में बारिश होगी। पश्चिमी राजस्थान की बात करे तो 30 जून तक मारवाड़ में भी झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा।
राजस्थान में यह होगा 48 घंटों के भीतर
मौसम केन्द्र जयपुर की ताजा रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को तीन जिलों को छोड़कर राजस्थान के सभी जिलों में बारिश होगी। इसमें भी 15 जिलों में बारी और 5 जिलों में अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यही स्थिति 29 जून को रहेगी। उधर, 30 जून को 16 जिलों में भारी बारिश और 5 जिलों में अति भारी बारिश होगी। मौसम विभाग की माने तो जुलाई की शुरूआत भारी बारिश के साथ होगी। इस दौरान 27 जिलों में झमाझम होगी। इसमें भी भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर में भारी बारिश होगी और तेज हवाओं का जोर रहने की संभावना है।
पांच संभागों में अच्छी बारिश के संकेत
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो 28 व 29 जून को राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी इस दौरान कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के अधिकांश भागों में मध्यम बारिश जबकि कहीं भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग में भी बारिश की गतिविधियों में आगामी दिनों में बढ़ोतरी होगी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जबकि एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
यूं आगे बढ़ेगा मानसून
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो मानसून दक्षिणी राजस्थान के कुछ और भागों में आगे बढ़ा है। वर्तमान में मानसून की उत्तरी सीमा जोधपुर और सीकर से होकर गुजर रही है। अगले दो-तीन दिनों में राज्य के कुछ और भागों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है। उधर, कम दबाव का क्षेत्र मंगलवार को उत्तरी छत्तीसगढ़ व आसपास के क्षेत्रों के ऊपर अवस्थित है और इसके अगले दो दिन के दौरान उत्तरी मध्य प्रदेश की तरफ आगे बढ़ेगा। इस तंत्र के असर से अगले चार-पांच दिन अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।
तापमान 40 डिग्री से कम
राजस्थान के अधिकतर जिलों में गर्मी का असर अब दिखाई नहीं दे रहा है। वजह है कि तापमान 40 डिग्री से नीचे आ गया है। प्रदेश के अधिकतर जिलों का तापमान 35 डिग्री से नीचे हैं और दिनभर बादलवाही के चलते मौसम सुहाना बना हुआ है। हालाकि बारिश के इंतजार में कभी-कभी उमस भी सता रही है। मौसम विभाग की माने तो अगले 48 घंटों के भीतर कुछ जिलों के अधिकतम तापमान में और गिरावट हो सकती है।
Published on:
28 Jun 2023 07:47 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
