पाली में बिपरजॉय तूफान के बाद बुधवार को आसमान में बादल छाए है। जिले के कई स्थानों पर झमाझम बरसात हो रही है। मौसम सुहावना हो गया है। जिले के जैतारण व मारवाड़ जंक्शन समेत कई इलाकों में तेज बरसात के कारण सड़कों व निचले इलाकों में पानी का भराव हुआ है। पाली शहर में कई क्षेत्रों में बरसात हो रही है। छितराई हुई बरसात के कारण पाली शहर में ही पुराना बस स्टैण्ड तक तेज बरसात हुई वहीं मंडिया रोड क्षेत्र में सूखा ही रहा। वहां पर एक क्षेत्र में तेज बरसात के बाद बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ।