Monsoon Rain in Rajasthan : राजस्थान के पाली, जालोर व सिरोही जिले में बुधवार को बादल छाए रहे। पाली के कई कस्बों व गांवों में झमाझम बरसात हुई। मारवाड़ जंक्शन में सबसे अधिक 73 एमएम बरसात दर्ज की गई। वहीं सोजत में 42 एमएम बरसात हुई। पाली शहर में छितराई बरसात हुई। मारवाड़ जंक्शन व सोजत तहसील में तेज बरसात के कारण निचले इलाकों में पानी भराव हो गया। कई जगह पर सड़कों पर पानी भरने से आवागमन बाधित रहा।
पाली शहर के साथ जिले में सुबह आसमान में काले बादल छाए रहे। काले बादलों ने फुहारें गिराई तो लोगों को तेज बरसात की आस जगी। पाली शहर में सुबह एक बार अंधेरा छाया और आधे शहर में करीब दस से पन्द्रह मिनट तक तेज बरसात हुई। इसके बाद थम गई और दोपहर बाद धूप खिली।
तहसीलों में सुबह आठ से शाम 5 बजे तक बरसात
सिंचाई विभाग के अनुसार पाली शहर में तीन एमएम बरसात दर्ज की गई। इसी तरह सोजत में 42 एमएम, जैतारण में 8, रायपुर में 9, मारवाड़ जंक्शन में 73, सुमेरपुर में 16 व रानी में 34 एमएम बरसात हुई। देसूरी, बाली व राेहट तहसील में बरसात दर्ज नहीं की गई।
शाम पांच बजे जवाई बांध गेज: 42.10 फिट, 3357.50 एमसीएफटी
सेई बांध: 7.40 मीटर, 983.34 एमसीएफटी
हेमावास बांध: 27.20 फिट
जिले के ये बांध ओवरफ्लो (मीटर में)
गिरोलिया 0.03
एंदला 0.15
साली की ढाणी 0.05
वायद 0.03
फुलाद 0.05
मीठड़ी 0.05
सादड़ी 0.05
काणा 0.02
घोड़ादड़ा 0.05
लाटाड़ा 0.05
राजपुरा 0.06
सेली की नाल 0.10
हरिओम सागर 0.07
केसूली 0.05