20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रसोई में लगी आग से मां-बेटी झुलसे

बड़ा हादसा टला

2 min read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Apr 16, 2018

fire in ges cylinder

रोहट (पाली). लालकी गांव में रसोई में लगी आग से मां-बेटी झुलस गए। पुलिस ने बताया कि लालकी निवासी शान्ति देवी पत्नी मूलाराम जाट ने रसोई में चाय बनाने के लिए गैस पर भगोली चढ़ाई थी। तभी बाहर टांके में सर्प आ गया तो वह बाहर चली गई। पीछे से भगोली से रसोई में बिछाए अखबार में आग लग गई। जैसे ही शान्ति देवी रसोई में पहुंची तो वह आग की चपेट में आ गई। इस दौरान उसकी बेटी रेखा रसोई घर में पहुंची और पानी डालकर मां को बचाने का प्रयास किया। इस दौरान वह भी झुलस गई। बाद में चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ौसी दौड़कर आए और दोनों को बचाया। निजी वाहन से परिजन दोनों को महात्मा गांधी अस्पताल जोधपुर ले गए, जहां उनका उपचार जारी है। इधर, हैड कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार बयान लेने के लिए जोधपुर अस्पताल पहुंचे।

बड़ा हादसा टला

रसोई में आग लगने के कुछ ही देर बाद शान्ति देवी पहुंच गई। कुछ समय तक रसोई में कोई नहीं पहुंचता तो गैस की टंकी भी आग की चपेट में आ जाती, जिससे बड़ा हादसा हो जाता।

मवेशियों को पानी पिलाने के दौरान बालक का पैर फिसला, खारड़ा बांध में डूबने से मौत

रोहट. थाना क्षेत्र के खारड़ा बांध में रविवार को एक 16 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। मंडली दर्जीयान निवासी कानपुरी पुत्र शिवपुरी गोस्वामी अपनी बुआ के घर खारड़ा आया हुआ था। रविवार को मवेशियों को पानी पिलाने के लिए गया था। अचानक पैर फिसलने से खारड़ा बांध में डूब गया। सूचना मिलते ही आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कानपुरी को बाहर निकालकर पाली अस्पताल ले गए। लेकिन, कानपुरी की रास्ते में ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही एएसआई रेखा ओझा पाली बांगड़ अस्पताल पहुंची। देर शाम को परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के ही शव ले जाने के लिए रिपोर्ट दी।

शादी समारोह में आया हुआ था

कानपुरी मंडली दर्जीयान में रहता था। उसने हाल ही में दसवीं बोर्ड की परीक्षा दी थी। यहां वह अपनी बुआ के घर खारड़ा गांव में शादी समारोह में आया हुआ था, लेकिन रविवार को यह हादसा हो गया।