21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ढाई साल के बच्चे के साथ मायके आई महिला, अचानक आ गई मौत

सेंदड़ा थाना क्षेत्र के चिताड़ में गलत इंजेक्शन लगाने से महिला की मौत के आरोप को लेकर मामला दर्ज करवाया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Nupur Sharma

Jun 08, 2023

photo_6287316880343544863_y.jpg

प्रतीकात्मक तस्वीर

पाली। सेंदड़ा थाना क्षेत्र के चिताड़ में गलत इंजेक्शन लगाने से महिला की मौत के आरोप को लेकर मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मेडिकल दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


यह भी पढ़ें : कलयुगी बेटे ने बूढ़े मां-बाप को घर से निकाला, कलेक्टर ने खिलाई रोटी

थाना अधिकारी धोलाराम परिहार ने बताया कि चिताड बाडिया ढिमड़ी निवासी भंवरू मेहरात ने रिपोर्ट दी कि उसकी पुत्री सुल्तानी (21) की तबीयत ठीक नहीं होने पर गांव में मेडिकल की दुकान लगाकर बैठे रमेश को दिखाया तो उसने कुछ दवाई देकर इंजेक्शन लगाया। इससे सुल्तानी बेहोश हो गई। उसे ब्यावर चिकित्सालय ले जा रहे थे। रास्ते में उसका दम टूट गया। भंवरू ने बताया कि दो दिन पूर्व ही दामाद महेंद्र मेहरात उसकी पुत्री व उसके ढाई वर्षीय बच्चे को यहां छोड़कर गया था। मामले की जांच उपखंड अधिकारी रायपुर सुरेश कुमार व सेंदड़ा पुलिस कर रही है।


यह भी पढ़ें : दहेज प्रताड़ना से तंग आकर चार मासूम बच्चों और मां ने की आत्महत्या, पति पर केस दर्ज

मां के लिए बिलख रहा ढाई साल का मासूम
महिला की मौत से परिवार सदमे में है। घर में कोहराम मच गया। ढाई साल का बच्चा भी मां के बिना बिलखता रहा। बच्चे को उसके परिजन संभालते रहे। लेकिन, उसे पता ही नहीं कि उसकी मां नहीं रही।