19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निशक्तों को मिलेगी मोटराइज्ड ट्राई साइकिल

राज्य भर में एक हजार निशक्तों को दी जाएगी स्कूटी

2 min read
Google source verification
pali news

पाली.

निशक्तजनों को लुभाने एवं उन्हें उच्च शिक्षा के प्रेरित करने के लिए राज्य सरकार ने मोटराइज्ड ट्राई साइकिल योजना शुरू की है। इसके तहत अब राज्य भर में एक हजार निशक्तों को निशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल दी जाएगी, जिससे उन्हें आने-जाने में दिक्कत का सामना न करना पड़े। इसको लेकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जरिए राज्य सरकार ने आवेदन मांगे हैं।

बजट घोषणा २०१७-१८ में राज्य सरकार ने एक हजार मोटराइज्ड ट्राई साइकिल राज्य भर में निशक्तजनों में वरीयता के आधार पर वितरण करने की घोषणा की थी। उसको लेकर राज्य सरकार ने यह योजना फिर से शुरू की। योजना के तहत ४० प्रतिशत से अधिक निशक्तता वाले निशक्तजन योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ उन्हें पारिवारिक आय प्रतिवर्ष दो लाख तक का प्रमाण पत्र लगाना होगा। साथ ही आवेदक राजस्थान का मूल निवासी हो। आयु ३० वर्ष से अधिक व १६ वर्ष से कम न हो। नियमित अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, भामाशाह, आधार कार्ड की फोटो कॉपी लगानी होगी।

वरीयता केआधार पर कमेटी करेगी तय

तय लक्ष्य से अधिक आवेदन आने पर जिला कलक्टर के नेतृत्व में गठित कमेटी मोटर ट्राई साइकिल वितरण तय करेगी। इसमें आवेदक के माता-पिता की वार्षिक आय न्यूनता एवं विशेष योग्यजन की अधिक निशक्तता के आधार पर चयन किया जाएगा।

कहां कितनी मोटर ट्राई साइकिल का होगा वितरण
पाली, जालोर, सिरोही, बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, चूरू, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, गंगानगर, जैसलमेर , झालावाड़, झुंझुंनू, नागौर, राजसमंद, सीकर, टोंक, करौली, हनुमानगढ़ व प्रतापगढ़ में २५-२५ मोटर ट्राई साइकिल का वितरण होगा। इसी तरह अलवर, बाड़मेर, भीलवाड़ा में ३०-३० व अजमेर, भरतपुर, बीकानेर , जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर , कोटा , सवाई माधोपुर, उदयपुर में ४०-४० मोटर ट्राई साइकिल का वितरण होगा।

एक नजर - राज्य में आठ लाख से अधिक निशक्त

राज्य भर में वर्तमान में ८ लाख ४६ हजार ९३० निशक्त चिह्नित है। पाली जिले में ३७ हजार ३०६ निशक्तजन चिह्नित है।

इन्होंने कहा
मोटर ट्राई साइकिल वितरण के लिए राज्य भर में आवेदन मांगे हैं। जिला स्तर पर गठित जिला कलक्टर के नेतृत्व में गठित कमेटी के जरिए निशक्तजनों में मोटर ट्राई साइकिल का वितरण किया जाएगा।

- डॉ. सुमित शर्मा, निदेशक एवं विशिष्ट शासन सचिव, निदेशालय विशेष योग्यजन, जयपुर