
भीनमाल को जिला बनाने की मांग को लेकर चल रहा आन्दोलन 25वें दिन स्थगित
भीनमाल(जालोर). भीनमाल को जिला बनाने की मांग को लेकर भीनमाल जिला बनाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर उपखण्ड कार्यालय के बाहर 25 दिन से जारी धरना-प्रदर्र्शन मंगलवार को स्थगित हुआ। इससे पूर्व जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने धरनार्थियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि आपकी जो मांग है, बात व भावना है, वह बात जहां पहुंचनी चाहिए थी, वहां पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि मैं भी जालोर जिले का निवासी होने से आपके साथ चल कर जिला आंकलन व गठन समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत आईएएस रामलुभाया व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी आपकी मुलाकात करवाई है। आपका जो आन्दोलन चल रहा है, वह सरकार के ध्यान में है। उन्होंने कहा कि दस दिन बाद आपके प्रतिनिधि मण्डल जयपुर पहुंचना एवं वहां फिर रामलुभाया से मुलाकात करना। उन्होंने कहा कि इस आन्दोलन को लेकर सरकार की ओर से उन्हें अधिकृत नहीं किया है, लेकिन फिर भी वे आपकी मांग को लेकर प्रयास करेंगे। इसके बाद धरनार्थी आन्दोलन को स्थगित करने को तैयार हुए। गौरतलब है कि भीनमाल को जिला बनाने की मांग को लेकर पिछले 25 दिन से लोगों की ओर से धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। वहीं भीनमाल को जिला बनाने की मांग को लेकर आन्दोलनकारियों ने उन्हें मांग-पत्र भी सौंपा। इस मौके डॉ. समरजीतसिंह, रतन देवासी, ऊमसिंह चांदराई, कांग्रेस नेता श्रवणसिंह राठौड़ दासपां, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हीरालाल बोहरा, स्वामी दिव्य स्वरूपदास, शेखर व्यास, संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, अधिवक्ता सत्यवानसिंह राजपुरोहित, अशोकसिंह ओपावत, शंभुसिंह राठौड़, श्रवणसिंह राव, विक्रमसिंह ईरानी, वस्त्र व्यापार संघ के अध्यक्ष हीरालाल माली, सुरेश वोरा व चिंटुसिंह ईरानी व कांग्रेस नेता पारस घांची सहित कई लोग मौजूद थे।
Published on:
26 Apr 2023 12:16 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
