22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केन्द्रीय मंत्री चौधरी ने कहा, रणकपुर एक्सप्रेस रेल का अब नहीं बदलेगा मार्ग

-रेल मंत्री से मिले पी.पी. चौधरी-रणकपुर एक्सप्रेस के मार्ग को बदलने पर लगा विराम

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jan 11, 2019

MP from railway minister meeting to change the route of Ranakpur Expre

केन्द्रीय मंत्री चौधरी ने कहा, रणकपुर एक्सप्रेस रेल का अब नहीं बदलेगा मार्ग

पाली। रणकपुर एक्सप्रेस ट्रेन का मार्ग नहीं बदलने को लेकर केन्द्रीय विधि और न्याय, कारर्पोरेट कार्य राज्य मंत्री पीपी चौधरी ने केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की। उनकी मुलाकात से रणकपुर एक्सप्रेस के मार्ग परिवर्तन की अफवाह पर विराम लग गया। इसके साथ ही उन्होंने पाली जिले के स्टेशनों पर कई गाडिय़ों के ठहराव करवाने को लेकर रेलमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा।

जिस पर रेलमंत्री ने कार्रवाई का सकारात्मक आश्वासन दिया। रणकपुर एक्सप्रेस के मार्ग परिवतन को लेकर चल रही अफवाह को लेकर मंत्री चौधरी ने रेल मंत्रालय के अधिकारियों से चर्चा की। इस पर उनको बताया गया कि यह पश्चिम रेलवे का प्रस्ताव है। रेल मंत्रालय इस पर कोई विचार नहीं कर रहा है। इस पर कोई नोटिफिकेशन भी जारी नहीं किया गया है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि रणकपुर एक्सप्रेस को गोडवाड़ क्षेत्र से कोई नहीं छिन सकता है।

इन गाडिय़ों के ठहराव की मांग
केन्द्रीय मंत्री ने पाली संसदीय क्षेत्र में विभिन्न ट्रेनों के ठहराव की मांग की। उन्होंने ट्रेन 15013/15014 रानीखेत एक्सप्रेस को तिंवरी रेलवे स्टेशन, 14809/14810 जैसलमेर-जोधपुर एक्सप्रेस को मथानिया, 12547/12548 आगरा कैंट-अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस और 19411/19412 अहमदाबाद-अजमेर इंटरसिटी एक्सप्रेस को रानी,
14707/14708 रणकपुर एक्सप्रेस तथा 19411/19412 अहमदाबाद-अजमेर इंटरसिटी एक्सप्रेस को नाना रेलवे स्टेशन पर ठहराव प्रदान करवाने की मांग की।

रात में अब भी नहीं चलेंगे टैंकर
पाली। जिला मुख्यालय स्थित औद्योगिक इकाइयों में रात 9 से सवेरे 6 बजे तक पानी व केमिकल का परिवहन करने वाले ट्रैक्टर, टैंकर एवं ट्रक टैंकरों पर रोक की अवधि 8 फरवरी तक बढ़ा दी है। जिला कलक्टर दिनेश चंद जैन ने बताया कि शहर की जनता के स्वास्थ्य, सुविधा एवं यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिए मंडिया रोड औद्योगिक क्षेत्र, पुनायता औद्योगिक क्षेत्र, इंडस्ट्रीयल एरिया फेज प्रथम व द्वितीय, इंडस्ट्रीयल एस्टेट क्षेत्र स्थित समस्त इकाइयों में पानी व केमिकल्स के परिवहन करने वाले ट्रैक्टर टैंकर व ट्रक टैंकरों का संचालन इस अवधि में रात को बंद रहेगा।