27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika Sting: जान का खतरा… दवा की दुकानों पर मांगते ही मिल जाता है एमटीपी किट, देखें पूरा वीडियो…

पत्रिका स्टिंग: चिकित्सा विभाग ने मूंद रखी है आंखें। अस्पतालों के पास और गलियां की मेडिकल दुकानों में हो रही अवैध बिक्री।

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jan 05, 2024

Patrika Sting: जान का खतरा... दवा की दुकानों पर मांगते ही मिल जाता है एमटीपी किट, देखें पूरा वीडियो...

ग्राहक के हाथ में एमटीपी किट।

-राजीव दवे, सुरेश हेमनानी
गर्भपात के लिए आने वाले एमटीपी किट की गोली बिना लाइसेंस के बेचना अवैध है, इसके बावजूद ये जाने को जोखिम में डालने वाली गोली पाली के बाजार में धड़ल्ले से बिक रही है। इसके बावजूद औषधी नियंत्रण विभाग की ओर से कार्रवाई के नाम पर महज लीपापोती की जाती है। हालात यह है कि शहर के गली-मोहल्लों के साथ सरकारी से लेकर निजी चिकित्सालयों के आस-पास की कई दुकानों पर यह अवैध किट बिक रहा है। अस्पताल में भी ऐसी गोली से बिगड़े केस पहुंचते हैं, लेकिन परिजनों के किट का उपयोग नहीं करने का कहकर उपचार करवा लिया जाता है।

550 रुपए लगेंगे, मिल जाएगी गोली
मेडिकल की दुकान पर एक माह में पन्द्रह दिन चढ़ गए है, गोली मिल जाएगी। हां का इशारा। कितने की है। फार्मासिस्ट पक्का समय पता है, जी, एक महीने में करीब दस-पन्द्रह दिन चढ़े है। फार्मासिस्ट बोला किस जगह से आए है आप। खोडिया बालाजी से। फार्मासिस्ट ज्यादा समय तो नहीं हुआ। 550 रुपए लगेंगे। एक साल पहले भी गोली ली थी, उस समय 500 रुपए में लिए थे। थोड़ी देर से आओ। आधे घंटे बाद वापस दुकान पहुंचने पर फार्मासिस्ट सामने के जनरल स्टोर पर खड़ा था और आवाज लगाई इधर आओ। जेब से गोली निकाली पैसे लिए और थमा दी। इसके पैक रखना। पहले दिन एक व दूसरे दिन दो लेना। नम्बर देता हूं, पूछकर गोली दे देना।

मेडिकल की दूसरी दुकान पर
दूसरी वापस दे दूं। रक्तस्राव शुरू हो गया है। कल वाली गोली से काम हो गया। फार्मासिस्ट रक्तस्राव रुकना चाहिए। रक्तस्राव नहीं रुके तो गोली आती होगी। फार्मासिस्ट बोला आती है, कभी अपने हाथ में बात नहीं रहे, कई बार फंस जाए तो। बाकी सब ठीक करा देंगे। दो गोली अब देनी है। रक्तस्राव हो गया है तो भी गोली देनी है, शाम को मुझे पूछ लेना।

इनका कहना है
मेडिकल की दुकानों पर एमटीपी किट बेचना गैर कानूनी है। ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती है। हमारे पास भी यह किट बिकने की शिकायत पहुंची है, लेकिन दुकानदार ये किट दुकान में नहीं रखते। ग्राहक पहुंचने पर उसे अलग जगह पर उपलब्ध करा देते है। -माधोसिंह, औषधी नियंत्रण अधिकारी, पाली

टॉपिक एक्सपर्ट: चिकित्सक की सलाह लेना जरूरी
गर्भपात की गोली चिकित्सक की सलाह के बिना नहीं लेनी चाहिए। ऐसा करने से कई बार जान पर भी बन आती है। कई बार बच्चा एक्टोपिक प्रेग्नेंसी (प्रेग्नेंसी के समय बच्चा बच्चेदानी के बाहर ट्यूब में) होती है। यह गोली खाने से ट्यूब फट जाती है और रक्त पेट में चला जाता है। इससे मरीज की जान पर भी बन आती है। एमटीपी किट का उपयोग बिना चिकित्सक की सलाह व सोनोग्राफी करवाए नहीं किया जाना चाहिए। कई बार लोगों को यह पता नहीं लगता है कि गर्भ कितने समय का है। वे ढाई से तीन माह का गर्भ होने पर भी इस किट का बिना चिकित्सक सलाह के उपयोग कर लेते है। ऐसे में खतरा बढ़ जाता है। कई लोग एक अन्य गोली भी लेते है। वह भी खतरनाक है।
-डॉ. बालगोपालसिंह भाटी, स्त्रीरोग विशेषज्ञ, मेडिकल कॉलेज, पाली