
पाली .
चौराई क्षेत्र के काफी ग्रामीण रविवार को विधायक ज्ञानचंद पारख व पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के पास पहुंचे और मूलियावास में स्थाई पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने कहा कि मूलियावास में स्थाई चौकी नहीं लगी तो साटिया बस्ती में फिर से गंदा काम शुरू हो जाएगा। इससे इस बस्ती की कई बालिकाओं का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि जरुरत पड़ी तो ग्रामीण चौकी निर्माण के लिए भूमि तक उपलब्ध करवा देंगे। इस दौरान जैतपुर सरपंच लक्ष्मणराम चौधरी ने कहा कि चौराई क्षेत्र के कई गांवों के ग्रामीणों को मूलियावास गांव के निकट आबाद साटिया बस्ती के निकट से गुजरना पड़ता है। कानसिंह खुण्डावास ने कहा कि राजस्थान पत्रिका की ओर से सितम्बर माह में इस बस्ती को लेकर समाचार प्रकाशित किए गए थे। इस पर अस्थाई पुलिस चौकी भी लगाई गई, लेकिन कुछ दिन बाद ही चौकी हटा दी गई। ग्रामीणों की समस्या सुनकर विधायक पारख ने पुलिस अधीक्षक से बात कर गांव में स्थाई पुलिस चौकी खुलवाने को लेकर चर्चा की। पुलिस अधीक्षक भार्गव ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सोमवार से ही दो कांस्टेबल फिर से साटिया बस्ती के निकट तैनात कर दिए जाएंगे। स्थाई चौकी लगाने को लेकर प्रस्ताव बनाकर जयपुर भेजा जाएगा। इस दौरान जैतपुर के पूर्व सरपंच अर्जुनसिंह राजपुरोहित, पूर्व सरपंच जयंतीलाल, श्रवणदान गढ़वाड़ा, कालकदास माड़ावास, बाबूसिंह राजपुरोहित वायद, सज्जनसिंह खुड़ाला, गौतम त्रिवेदी जैतपुर, प्रेमसिंह मूलियावास, इन्द्रसिंह रेवड़ा, सोहनसिंह खुड़ावास, सोनाराम मेघवाल खुण्डावास सहित चौराई क्षेत्र के कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
संवरेगा बेटियों का भविष्य
मूलियावास में स्थाई चौकी लगने पर साटिया बस्ती में होने वाला गंदा काम फिर शुरू नहीं होगा और इस बस्ती की बेटियों का भविष्य सुधरेगा। वे भी अन्य बेटियों की तरह उच्च शिक्षा लेकर अच्छे पदों तक पहुंच सकेगी और क्षेत्र में अपराध की घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा।
-विक्रमसिंह जोधा, पाली
स्थायी चौकी के लिए देंगे जमीन
चौराई क्षेत्र के ग्रामीणों का इस मार्ग से आना-जाना रहता है। पुलिस स्थाई चौकी लगाती है तो इस क्षेत्र के ग्रामीणों को राहत मिलेगी। पुलिस को स्थाई चौकी के लिए नि:शुल्क भूमि उपलब्ध करवा देंगे।
-श्रवणदान, ग्रामीण गढ़वाड़ा
Published on:
13 Nov 2017 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
